अवैध कोयला खनन के खिलाफ माकपाईयो ने किया प्रदर्शन
शहर में बेपरवाह तरीके से चल रहे अवैध कोयला खनन के प्रतिवाद में रानीगंज सीपीआईएम एरिया कमिटी की ओर से रानीगंजपुलिस को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर रानीगंज के विधायक रूनु दत्ता, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनूप मित्रा, युवा नेता हेमंत प्रभाकर,कलोल घोष, देवदास बनर्जी, कृष्णा दास गुप्ता सहित काफी संख्या में माकपा कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित थे।
मौके पर रानीगंज थाना का घेराव करते हुए विधायक रुनु दत्त ने कहा कि रानीगंज शहर एवं ग्राम अंचल में अवैध रूप से कोयला माफिया द्वारा जिस प्रकार कोयला खनन का कार्य किया जा रहा है, ऐसी स्थिति में शहर तथा ग्राम के लोग के साथ कभी भी भयावह घटना घट सकती है।
उन्होंने कहा कि बीते25 तारीख को रानीगंज मंगलपुर स्थित नेशनल हाईवे 2 के किनारे चल रहे अवैध कोयला खनन के दौरान 3 लोग कोयला खदान में जमींदोज हो गए। मगर पुलिस इस घटना के विरुद्ध कर्यवाहि करने के बजाय घटना को छुपाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा माकपा इलाके में चल रहे अवैध खनन को बंद करने का मांग करती है और जो तीन लोग अवैध खनन कार्य में मारे गए हैं, उनके परिवार को मुआवजा देना होगा।
उन्होंने कहा कि रानीगंज में जिस-जिस इलाके में अवैध कोयला खनन चल रहा है, उसे अविलंब बंद करना होगा। वहीं रानीगंज में अवैध कोयला कारोबारियों का स्वर्ग के रूप में परिणित कर दिया गया है। जिसके विरुद्ध पुलिस को अविलंब व्यस्था लेनी होगी। रानीगंज में कानून व्यवस्था अति लचर हो गई है।
उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र ही पुलिस इन सब के विरुद्ध कार्यवाही नहीं करती है, तो आने वाले दिन में माकपा द्वारा वृहद आंदोलन किया जाएगा।
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected