माकपा कर्मियों को बूथ से भगाया
दुर्गापुर -पंचायत चुनाव के दौरान दुर्गापुर के चार ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायत के बूथों पर तृणमूल कांग्रेस कर्मियों द्वारा माकपा के पोलिंग एजेंटों को बैठने से रोके जाने और माकपा के प्रार्थी और कर्मी के ऊपर हमले किए जाने की घटना को लेकर माकपा की ओर से दुर्गापुर महकमा शासक शंख सातरा को ज्ञापन देकर मतदान शांति पूर्ण कराने की मांग की. माकपा नेता पंकज राय सरकार ने कहा कि रविवार की रात से विभिन्न ग्राम पंचायत इलाके में तृणमूल कांग्रेस के मोटर बाईक वाहिनी ने दखल करते हुए माकपा पोलिंग एजेंटों को बूथों में नहीं बैठने की धमकी दी थी. जिन नकापा समर्थकों ने साहस कर बूथों में बैठने का प्रयास किया उन लोगों को बूथों से भगा दिया गया. इस विषय को लेकर चुनाव पर्यवेक्षक, पुलिस प्रशासन की मदद मांगे जाने के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ. मतदाता को उनके मत अधिकार से तृणमूल कांग्रेस के लोग रोक रही है.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View

						