माकपा ने मनाया काला दिवस , रानीगंज में कई रैलियाँ
रानीगंज- रानीगंज माकपा द्वारा रानीगंज के विभिन्न अंचलों में विवादित बाबरी विध्वंस दिवस के अवसर पर काला दिवस पालन करते हुए जुलूस तथा सभा की गई । सीआरसोल मोड़ पर एक सभा कर रानीगंज के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनूप मित्रा ने कहा की बाबरी मस्जिद विध्वंस करने वाले दोषी को गिरफ्तार किया जाए वही इस बाबरी मस्जिद ढाह कर जो सांप्रदायिक शक्ति पूरे देश में सांप्रदायिकता का माहौल बनाया है ,उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करनी होगी । सीपीएम प्रत्येक वर्ष बाबरी मस्जिद विध्वंस के दिन काला दिवस के रुप में पालन करता है । इस सभा में माकपा कार्यकर्ता किशोर घटक,संजय प्रमाणिक सरोज मंडल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे । यहां से एक जुलूस निकालकर सियारशोल एसएससी क्लब के पास जाकर समाप्त हुई। रानीगंज के डॉलफिन मैदान के पास से एक जुलूस अनूप मित्रा के नेतृत्व में निकाली गई जो रानीगंज बाजार इलाके की परिक्रमा किया। बलल्लवपुर इलाके में आजादी प्रसाद के नेतृत्व में जुलूस निकाली गई। जे के नगर इलाके में माकपा नेता देवीदास बनर्जी के नेतृत्व में काला दिवस पालन करते हुए जुलूस निकाल कर बाजार इलाके की परिक्रमा किया

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View