किसान आंदोलन के समर्थन में सीपीएम के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया
रानीगंज । पंजाबी मोड़ पर किसान आंदोलन के समर्थन में सीपीएम के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया । प्रधानमंत्री का पुतला फूंका एवं राष्ट्रीय राजमार्ग जीटी रोड को रोककर प्रदर्शन किया। हालांकि पुलिस की तत्परता से रास्ता रोको आंदोलन को विफल कर दिया गया। चंद मिनटों में ही मजबूर होकर सीपीएम के कार्यकर्ता रास्ता से हटने को बांधे हुए। इस आंदोलन में आसनसोल संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद बंसगोपाल चौधरी, रानीगंज के विधायक रुनू दत्ता, पूर्व विधायक गौरंगो चटर्जीसहित सैकड़ों सीपीएम के कार्यकर्ताओं ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
सभा को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि यह एक ऐसा कानून है जो पूंजीपतियों के हित में है बेसहारा गरीब मजदूर इस कानून से और भी बेसहारा हो जाएँगे यह कानून एक काला कानून है। वर्तमान केंद्र की सरकार आज जो भी कर रही है, पूंजी पतियों के लिए ही कर रही है किसान कानून जो बनाई गई है जब तक उसको संशोधन नहीं कि जाएगी तब तक यह आंदोलन चलेगी और हम लोग भी आंदोलनकारियों के साथ हैं।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View