प0 बंगाल में अवैध कोयला खनन तेजी से पनप रहा है – वंश गोपाल चौधरी
रानीगंज ।लोकसभा के माकपा प्रार्थी गौरंगों चटर्जी के समर्थन में पोस्ट ऑफिस के डॉल्फिन मैदान से विशाल जुलूस निकाला गया जिसमें भारी संख्या में वाम दल के समर्थक उपस्थित थे ।
जुलूस में शामिल आसनसोल के पूर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी ने कहा टीएमसी के शासन काल में अशांति का माहौल जनता देख रही है विकास के नाम पर कोई कार्य नहीं हो रहा है केवल अवैध कोयला खनन का कार्य तेजी से पनप रहा है । उन्होंने कहा कि जनता टीएमसी के कार्यों से असंतुष्ट है इसी वजह से भारी संख्या में आम लोग वाम दल के समर्थन में खुलेआम प्रचार कर रहे हैं । इस चुनाव में जनता भारी संख्या में वाम दल के उम्मीदवार को मत देकर उन्हें विजय बनाएगी क्योंकि जनता को विश्वास है कि वाम दल के नेता ही जनता के विश्वास पर खरा उतर सकते हैं ।
इस मौके पर रानीगंज के सीपीएम के विधायक रोनू दत्त नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन अनूप मित्रा सुनील खंडेलवाल सहित सैकड़ों वाम दल के समर्थक उपस्थित थे । प्रत्याशी गौरंगो चटर्जी ने लोगों का अभिवादन हाथ जोड़कर किया एवं अपने समर्थन में मत मांगा । सियारसोल , बड़ा बाजार, इतवारी मोड़ होते हुए डॉल्फिन मैदान पर पहुँचकर जुलूस का समापन हुआ।
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View