प0 बंगाल के सभी कारखाने वाम जमाने के – सुजन चक्रवर्ती
वाम उम्मीदवार गौरंगो चटर्जी के समर्थन में की गई सभा
रानीगंज -वाम उम्मीदवार गौरंगो चटर्जी के समर्थन में शुक्रवार की संध्या सीआरसोल स्थित तेतुलतला मैदान में एक चुनावी सभा की गई जिसमें वाम परिषद के दल के नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि लगातार एक के बाद एक कल कारखाने पश्चिम बंगाल में बंद किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार डायना माइट का प्रयोग कर कारखाना को नष्ट करने में जुटी है । इसका प्रत्यक्ष प्रमाण सिंगूर का कारखाना है जो लगभग पूरी हो चुकी थी पर उसे खत्म कर दिया गया।
सभी कारखाने वाम जमाने के कार्यकाल के
उन्होंने कहा कि एक और जहाँ कोई उद्योगपति यहाँ पर निवेश नहीं करना चाहते हैं । आज तक जितने भी कारखाने हुए हैं सब वाम जमाने में काल के कार्यकाल में हुए हैं । उन्होंने कहा कि एक ओर ममता बनर्जी जहाँ 10 लाख रोजगार प्रत्येक वर्ष रोजगार देने की बात कही थी दूसरी ओर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था पर यह सिर्फ वादा ही रह गया । वास्तविकता से इसका कोई संबंध नहीं है ।
पूरे देश में सांप्रदायिक शक्ति बढ़-चढ़कर बोल रही है। यही हाल पश्चिम बंगाल का है। इस स्थिति को रोकने के लिए वाम उम्मीदवारों को जिताना जरूरी है । राज्य की धर्मनिरपेक्षता एवं अखण्डता को बनाए रखने के लिए वाम उम्मीदवार को ही जिताना होगा।
इस मौके पर आसनसोल के पूर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी , रानीगंज के विधायक रुनु दत्त के अलावा वार्ड पार्षद सुचेता पाल प्रमुख रूप से उपस्थित थे। सभा का सभापतित्व अंचल के वरिष्ठ नेता बवन चटर्जी ने किया।
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
“पुलिस दिवस” के अवसर पर कल्यानेश्वरी पुलिस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
Quick View
Quick View