बिजली के झटके से दो गायों की मौत
गोमिया प्रखंड अंतर्गत ससबेडा पश्चिमी पंचायत बिजली के झटके से दो गायों की मौत। मुखिया शांति देवी ने कहा मुआवजा दिलाने का प्रयास करेगी।
बोकारो , गोमिया । जानकारी के अनुसार 24 जून को दोपहर लगभग 2:00 बजे दो गाय बीडिओ रोड के समीप चर रही थी, पास में ही गोमिया विद्युत सबस्टेशन भी हैं कुछ ही दूरी पर गाय के चरने के दौरान दो बिजली के खंभों के समीप आ गई और उसी वक्त दोनों गायों की मौत हो गई। इसके पहले भी उसी स्थान पर कई मवेशियों की जान गई है।
इस संबंध में गाय के मालिक मृत्युंजय यादव एवं चानक यादव ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण मेरी दूध देने वाली गाय बिजली के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। यादव ने कहा कि बिजली के खंभों में अर्थिंग की जो तार है वह खुली है इस इस कारण गाय बिजली के चपेट में आई और यह हादसा हुआ। मृत्युंजय यादव ने विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया साथ ही उचित मुआवजे की मांग की है।
वही इस संबंध में निवर्तमान मुखिया शांति देवी ने कहा यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है विभाग के अधिकारियों से बात कर मुआवजा दिलाने का प्रयास करेगी।
इस संबंध में बिजली विभाग के स्कूटीव इंजीनियर से दूरभाष पर बात करनी चाहिए तो मोबाइल नंबर कवरेज एरिया से बाहर बताया।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View