कोर्ट फीस में बढ़ोतरी को लेकर आज धनबाद के अधिवक्ताओं द्वारा झारखण्ड सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में पेन डाउन किया गया
कोर्ट फीस वृद्धि के खिलाफ अधिवक्ताओं ने काला बिल्ला लगाकर किया विरोध प्रदर्शन,,,
धनबाद : झारखण्ड सरकार की ओर से कोर्ट फीस बढ़ाए जाने को लेकर विरोध में वकीलों ने सोमवार को धनबाद कोर्ट के कामकाज को ठप रखा वहीँ राज्य के तमाम बार एसोसिएशन के अधिवक्ता अपने आप को न्यायिक कार्य से अलग रक्खे,यह जानकारी धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहाय उर्फ मुन्ना बाबू ने दी.उन्होंने बताया कि यह निर्णय झारखंड स्टेट बार काउंसिल के निर्देश पर लिया गया है. झारखंड स्टेट बार काउंसिल की आम सभा शुक्रवार को हुई थी. इस दौरान सर्वसम्मति से कोर्ट फीस बढ़ाए जाने का विरोध करने का निर्णय लिया गया. इसी के तहत धनबाद बार एसोसिएशन ने आज काला बिल्ला लगाकर राज्य सरकार की नीति का विरोध दर्ज करा रहे हैं वहीँ धनबाद के सभी अधिवक्ता विरोध स्वरुप अपना अपना पेन डाउन कर विरोध प्रकट किये,,,,

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View