कोर्ट के जीआरओ ऑफिस में घुसा पानी, महत्वपूर्ण फ़ाइले भींगी
दुर्गापुर -कल सुबह से लेकर रात भर बारिश होने से दुर्गापुर शहर के कुछ इलाके जलमग्न हो गए. कल रात में अधिक बारिश होने से पानी दुर्गापुर महकमा अदालत के केजीआरओ ऑफिस में घुस गया. इस कार्यालय में पानी घुस जाने से बहुत ही मामले के कुछ कागजात पानी से गीला हो गया. इस रिकॉर्ड ऑफिस में दुर्गापुर महकमा अदालत के सब मामलो के महत्त्वपूर्ण कागजात जमा रहती है. इसके अलावा विभिन्न थाना के अपराधियों को लाया जाता है और जज के पास हाजिर की जाती है.
आज सुबह कार्यालय में घुसने के समय कर्मचारियों ने देखा किबरामदा में पानी भरा हुआ है. अंदर घुस कर देखा की रिकॉर्ड रूम में भी पानी घुस गई है और कुछ फाइल भी पानी से गीला हो गया है.जीआरओ वासुदेव मंडल ने बताया कि पानी घुस गया था, लेकिन उसे बाहर निकाल दिया गया. कुछ कागजात गीले हो गए हैं. उसे पंखा से सुखाने के लिए ऊपर रखा गया है. रविवार को नया अदालत भवन का शिलान्यास होगा. इसके बाद से समस्या का समाधान हो जाएगा.

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View