संवादाता ऋषि गुप्ता: शुद्ध पेय जल से अब शिल्पाँचल वासियों की प्यास बुझाएगी इक्को प्योर ड्रॉप्स वाटर प्लांट
आसनसोल। पश्चिम बंगाल आसनसोल के बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के पंचगछिया मनोहरबहाल इलाके में इक्को प्योर ड्रॉप्स वाटर प्लांट का उद्घाटन शिल्पाँचल के जाने -माने वशिष्ट सामाजिक कार्यकर्ता सैयद इम्तियाज ने अपनी माँ के हाथों से फीता कटवाकर इक्को प्योर ड्रॉप्स वाटर प्लांट का उद्घाटन करवाया, इस मौके पर सैयद तस्लीम आरिफ, सैयद अजहर व सैयद दानिश सहित कई गणमान्य व्यक्ति मुख्य रूप से उपस्थित रहे, इस मौके पर सैयद तस्लीम आरिफ ने बताया कि बाराबनी विधानसभा इलाके के पंचगछिय पंचायत के मनोहरबहाल इलाके में इक्को प्योर ड्रॉप्स वाटर प्लांट का उद्घाटन हुआ है, जिस प्लांट का उनका ही नहीं बल्कि उनके पूरे परिवार का सपना था, जो सपना पूरा हो चुका है, इस प्लांट में 20लीटर से लेकर हाफ लीटर तक की बोतल बंद शुद्ध पेय जल तैयार की जायेगी साथ ही बहुत ही सस्ते दर पर शिल्पाँचल की आम जनता तक पहुँचाने का काम किया जाएगा, साथ ही उन्होंने कहा कि इस फैक्ट्री में एल्कलाइन वॉटर भी बनाया जाएगा यह वाटर नॉर्मल पानी से ज्यादा Ph होता है, जो हमारे शरीर में बनने वाले एसिड को खत्म कर देता है. ऐसे पानी पीने से पेट साफ रहता है और एसिडिटी नहीं होती. सादा पानी में सामान्य तौर पर 7 pH लेवल होता है और किसी पानी में में अगर 8 या 9 या इससे ज्यादा pH पाया जाता है तो वो एल्कलाइन वॉटर की केटेगरी में आता है. एल्कलाइन वॉटर पीने से हड्डियाँ मजबूत होती है, इससे शरीर में कम एसिड बनता है और एसिडिटी नहीं होती, ये हाई बीपी और कोलेस्ट्रोल कम करने में मददगार है।
इससे शरीर में हाइड्रेशन बढ़ता है, एल्कलाइन वॉटर एजिंग कम करता है, इस पानी से डाइजेशन इंप्रूव होता है, ऐसी कई खूबियों से भरी इस पानी को बहुत जल्द शिल्पाँचल वासियों के बीच पहुँचाने की तैयारी चल रही है, वहीं उन्होंने यह भी कहा कि इसके अलावा इस प्लांट में सोडा वाटर भी तैयार करने की तैयारी की जा रही है जो तैयारी बहुत जल्द पूरी कर ली जायेगी और उसका फायदा सिर्फ शिल्पाँचल वासियों को ही नहीं बल्कि पूरे पश्चिम बंगाल के साथ -साथ बंगाल से सटे अन्य राज्यों को भी होगा।
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
“पुलिस दिवस” के अवसर पर कल्यानेश्वरी पुलिस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
Quick View
Quick View