हरिपुर कोलवा में 159 व्यक्तियों का कोरोना जाँच, 6 व्यक्तियों का परिणाम पॉजिटिव
मधुपुर रविवार अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर के उपाधीक्षक डॉ० मोहम्मद शाहिद के निर्देशानुसार एमपीडब्ल्यू अजय कुमार दास द्वारा हरिपुर कोलवा में कुल 159 व्यक्तियों का एंटीजन किड द्वारा कोरोना वायरस जाँच किया गया, जिसमें से छह व्यक्तियों का परिणाम पॉजिटिव प्राप्त हुआ। शेष 153 व्यक्तियों का परिणाम नेगेटिव प्राप्त हुआ।
पॉजिटिव प्राप्त व्यक्तियों को आइसोलेट कर दिया गया है, तथा ग्रामीणों को जानकारी दिया गया कि कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करें, अनावश्यक भीड़ ना बनाएं , अति आवश्यक कार्य हो तो ही घर से बाहर निकले व भी फेस मास्क लगाकर हैंड वॉश तथा सैनिटाइजर का नियमित रूप से उपयोग करें । कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में नित्यानंद मेहरा, सुधा अंबबस्ट, श्याम हसदा शोएब आलम, ज्योति देवी अमृता सिन्हा ने कहा अभी तक कोरोनावायरस का टीका की खोज नहीं कि जा सकी है ना ही स्थाई रूप से इलाज हेतु दवाई बन पाई है, इसलिए सत्तर्कता अति आवश्यक है, सत्तर्क रहें सुरक्षित रहें।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View