ऋद्धि सिद्धि लेफ्ट बैंक क्लब ने पत्रकार, पुलिस और चिकित्सक को सम्मानित किया , बताया सबसे बड़े कोरोना योद्धा
कोरोना महामारी के बीच अपने जीवन को जोखिम में डालकर समाजसेवा करने वाली पत्रकार, पुलिस, चिकित्सक और सामाजिक कार्यकर्ता को मैथन डैम के समीप कल्याणेश्वरी पुलिस नाका चेक पोस्ट पर रविवार को सामाजिक दूरी बनाकर लेफ्ट बैंक ऋद्धि सिद्धि क्लब के सदस्यों ने फूल देकर एवं पुष्प वर्षा कर सभी को सम्मानित किया ।
क्लब सदस्यों द्वारा सभी गणमान्य को सेनिटाइजर, मास्क एवं दस्ताने भेंट किए गए । आयोजन में मुख्यरूप से सालानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली, कल्याणेश्वरी फाड़ी प्रभारी अमरनाथ दास, एएसआई सौमेन्द्रनाथ दे, डीवीसी चिकित्सक डॉक्टर एम. कुमार, सालानपुर ब्लॉक के सामाजिक कार्यकर्ता भोला सिंह, एवं क्षेत्र के दर्जनों पत्रकार को सम्मानित किया गया।
ऋद्धि सिद्धि लेफ्ट बैंक क्लब अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने कहा कि जिस तरह से पुलिस कर्मी, डॉक्टर, सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार मित्र इस कोरोना महामारी में कार्य कर रहे है, वो सराहनीय है, आज हम सभी लोग घर में है, पर ये सभी गणमान्य हमारे लिए घर से बाहर निकल रहे, हम सुरक्षित रहे इसका पूरा खयाल रख रहे है।
समाज के सभी लोगों को इन कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने चाहिए। आज एक छोटी सी पहल कर अपने क्षेत्र के पुलिस, डॉक्टर, सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार मित्रों को मनोबल को बढ़ाने के लिए हमने यह कार्यक्रम किया है।
कार्यक्रम में ऋद्धि सिद्धि क्लब के अनुज सिंह, सनोज सिंह, संतोष मिर्धा, राजकुमार ठाकुर, शशिभूषण प्रसाद समेत अन्य उपस्थित थे।
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
“पुलिस दिवस” के अवसर पर कल्यानेश्वरी पुलिस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
Quick View
Quick View