मिशन सुदेश मितवा के तहत ईसीएल ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में किया भोजन पैकेट का वितरण
ईसीएल के मिशन सुदेश मितवा के तहत इस लॉकडाउन में जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है । इस सेवा कार्य में विस्तार करते हुये ईसीएल प्रबंधन ने अब श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से अपने घर को जा रहे प्रवासी मजदूरों को तैयार भोजन का पैकेट और पानी बोतल का वितरण मिशन सुदेश मितवा के तहत शुरू किया है ।
सीकर राजस्थान से हावड़ा को जाने वाली 04881 संख्या की श्रमिक स्पेशल जैसे ही आसनसोल स्टेशन पर खड़ी हुई , ईसीएल के सीएसआर विभाग की टीम ने प्रत्येक बोगी के पास जाकर तैयार भोजन का पैकेट और पानी का बोतल वितरण किया ।
ईसीएल के सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा ने शुरू किया था “मिशन सुदेश मितवा”
सीएसआर अधिकारी ने बताया कि ईसीएल के सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा ने मिशन सुदेश मितवा का शुभारंभ किया था और यही मिशन आज लॉकडाउन और कोरोना महामारी में जरूररतमन्दों के लिये वरदान साबित हो रहा है ।
ईसीएल के सभी क्षेत्रों के ग्रामीण इलाकों में गरीबों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण का कार्य जारी के साथ अब ट्रेनों से प्रवासी श्रमिकों को ले जा रही स्पेशल ट्रेन में सवार श्रमिकों को भोजन का पैकेट वितरण कार्य का शुभारंभ किया गया है ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

