दो पक्षों में लगातार हिंसक झड़प से परेशान पुलिस, असामाजिक तत्वों की बनायी जा रही सूचि
लोयाबाद। दो गुटों की वजह से कनकनी इलाका अशांत हो गया है। बात बात पर यहाँ गोली व बम चालन की घटनाएं घट रही हैं। एसएसपी साहब ने भी यहाँ पर घट रही घटनाओं को गंभीरता से लिया है। -उक्त बातें डीएसपी लाॅ एंड ऑडर मुकेश कुमार रविवार को कनकनी में कही।
असामाजिक तत्वों की सूची बनाई जा रही है
दो दिन लगातार दो गुटों के बीच हुई मारपीट की घटना की तहकीकात के लिए कनकनी निचला धौड़ा पहुँचकर दोनों पक्षों व पड़ोसियों से पूछताछ कर घटना का कारण व उसकी वास्तविकता के बारे में जानकारी प्राप्त की।
जाँच के दौरान एक पक्ष ने डीएसपी को मारपीट का वीडियो फुटेज भी उपलब्ध करायी। जिससे अनुसंधान में पुलिस को मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस इलाके के उस किस्म के युवकों की लिस्ट तैयार हो रही है। सामाज को अशांत करने वाले इन युवकों को बख्शा नहीं जाएगा। शीघ्र इन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।
दो पक्षों में लगातार हिंसक झड़प हो रही है
ज्ञात हो कि कनकनी निचला धौड़ा में में वर्चस्व को लेकर 13 और 14 जनवरी को लगातार मारपीट की घटना घटी है। दोनों पक्षों के द्वारा की गई लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने 49 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है ।
राजनीतिक संरक्षण के कारण बढ़ी है घटनाएं
हालांकि पुलिस के द्वारा अभी तक गिरफ्तारी नहीं कि गई है। इस इलाके में वर्चस्व को लेकर अक्सर दो गुटों के बीच मारपीट की घटना घटती रहती है। मामला भी दर्ज होता है लेकिन राजनीतिक संरक्षण के कारण पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं करती है नतीजतन इनके हौसले बढे रहते हैं।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View