चैंबर ऑफ कॉमर्स के अनुरोध पर इंडियन काउंसिल ऑफ स्माल इंडस्ट्रीज के तत्वाधान में भारत एवं बांग्लादेश के बीच आयात और निर्यात की संभावनाओं पर विचार
भारत एवं बांग्लादेश के बीच आयात और निर्यात की संभावनाओं पर विचार विमर्श बांग्लादेश के पटवाखाली महिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के अनुरोध पर इंडियन काउंसिल ऑफ स्माल इंडस्ट्रीज के तत्वाधान में एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें बांग्लादेश एवं भारतवर्ष के विभिन्न महिला उद्यमियों ने भाग लिया एवं आयात व निर्यात की संभावनाओं पर विभिन्न जानकारियाँ साझा की गई और आने वाले समय में लिए जाने वाले कदमों की चर्चा की गई।
इंडियन काउंसिल एवं ऑफ स्माल इंडस्ट्रीज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संदीप भालोटिया एवं पटवाखाली महिला चैंबर ऑफ कॉमर्स की अध्यक्षा इस्मत जरीन खान ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस सेमिनार में भारतवर्ष की तरफ से कई महिला उद्यमियों ने भाग लिया एवं इसके साथ ही बांग्लादेश की तरफ से बड़ी संख्या में विभिन्न सेक्टर से महिला उद्यमियों ने अपने विचार एवं जरूरतों को रखा। विचार विमर्श से जो बातें उभर कर आई उसमें बांग्लादेश की महिला उद्यमियों ने वस्त्र व्यवसाय, ज्वैलरी , कॉस्मेटिक के अलावा स्वास्थ्य क्षेत्र की सेवाओं के क्षेत्र में काम करने की इच्छा जताई जबकि भारतवर्ष की तरफ से विभिन्न सेवाओं, इंफ्राष्ट्रक्चर, केमिकल्स एवं अन्य सामानों के निर्यात पर चर्चा की गई ।
कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि बंगाल एडिटर के संवाददाता विप्लव भट्टाचार्य ने बताया कि दोनों देशों के बीच में व्यापार की काफी संभावनाएं है एवं इंडियन काउंसिल ऑफ स्माल इंडस्ट्रीज एवं पटवाखाली चैंबर ऑफ कॉमर्स मिलकर इस दिशा में एक बहुत बड़ी भूमिका निभा सकते हैं । रानीगंज की उद्यमी शताब्दी नंदी ने भारत वर्ष की महिलाओं की तरफ से बांग्लादेश में विभिन्न संभावनाओं के बारे में महत्त्वपूर्ण चर्चा की । आसनसोल की सीके रेशमा ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में यह शुरूआत एक बहुत बड़ी भूमिका निभाएगी और आने वाले समय में हमारे अंचल की महिलायेंं इस क्षेत्र में काफी अच्छा काम कर पाएंगे। संदीप भालोटिया ने बताया कि बांग्लादेश जो कि भारतवर्ष का एक बहुत महत्त्वपूर्ण व्यापारी सहयोगी है, वर्तमान व्यापार को काफी हद तक विभिन्न सुविधाओं को बढ़ाकर और सरकार के सहयोग से बढ़ाया जा सकता है और इसमें महिलायें एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। अंत में सभी ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में इसी तरह के परस्पर सहयोग से व्यापार को बढ़ावा मिल सकेगा और बांग्लादेश के उद्यमी भारतवर्ष आएंगे एवं इस्मत जरीन खान ने भारतवर्ष के उद्यमियों को भी बांग्लादेश आने का निमंत्रण
धनबाद स्थित केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान के परिसर में एक राष्ट्रीय औद्योगिक परिचर्चा का आयोजन
झारखंड के धनबाद स्थित केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान के परिसर में एक राष्ट्रीय औद्योगिक परिचर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें उद्योगों से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श एवं परिचर्चा की गई। परिचर्चा का औपचारिक उद्घाटन झारखंड के राज्यपाल रमेश बैन्स जी ने किया। केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान के निदेशक प्रदीप कुमार सिंह ने उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि यह संस्थान पिछले कई दशकों से देश के औद्योगिक विकास में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता चला आ रहा है एवं आने वाले समय में भी अपने अनुसंधान एवं उद्योगों को तकनीकी हस्तांतरण के द्वारा एक बहुत ही महती काम हो रहा है । उन्होंने उपस्थित उद्यमियों से अपने विचार रखने एवं विभिन्न विषयों पर चर्चा करने को कहा । संस्थान के निदेशक प्रदीप कुमार सिंह ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में उद्यमी संस्थान के साथ मिलकर औद्योगिक वित्त विकास की एक नई इबारत लिखेंगे एवं देश के औद्योगिक विकास में संस्थान की एक महत्त्वपूर्ण भूमिका होगी। सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नीति आयोग के सदस्य विजय सारस्वत ने उद्यमियों के साथ विस्तार से अपनी बातें रखी एवं उम्मीद जताई की जल्द ही बहुत सारे उद्योग एवं व्यवसाय से संबंधित मुद्दों पर महत्त्वपूर्ण निर्णय लेते हुए देश में एक नए औद्योगिक विकास का वातावरण तैयार होगा। उन्होंने कोयले एवं कोयले से संबंधित ईंधन विषय के अलावा देश की ऊर्जा सुरक्षा एवं उसके विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से बताया एवं सरकार के द्वारा उठाए जाने वाले विभिन्न कदमों की जानकारी उपस्थित लोगों के साथ साझा की। सारस्वत ने संस्थान के निदेशक प्रदीप कुमार सिंह जी के नेतृत्व में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए उनकी काफी सराहना की। साल्ट्स लिमिटेड एवं सांभर साल्ट्स लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कमोडोर कमलेश कुमार ने भी उपस्थित उद्यमियों के साथ अपने संस्थान की कार्यप्रणाली एवं देश में उपलब्ध प्राकृतिक नमक एवं व्यवसायिक रूप से बनाए जा रहे नमक के विभिन्न आयामों के बारे में चर्चा की एवं महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की। उन्होंने उद्यमियों से आह्वान किया कि आने वाले समय में वह उनके संस्थान द्वारा दिए जा रहे कुछ व्यवसायिक उपक्रमों में निवेश कर सकते हैं । सत्र को अन्य कई अतिथियों जैसे कि हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड एवं कोल इंडिया के अधिकारियों ने भी संबोधित किया एवं महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की।
रोटर ग्रुप, एमएन दस्तूर ग्रुप, दसॉ ग्रुप के अलावा अन्य कई राष्ट्रीय स्तर के उद्यमियों ने भी अपना अपना प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया ।मौके पर उपस्थित फ्लाई एस ब्रिक्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने विभिन्न पावर प्लांट द्वारा फ्लाई एश के उठाव में लगने वाले मुल्य के बारे में अपना वक्तव्य रखा जिसे सारस्वत ने बताया कि आने वाले समय में सभी फ्लाई एश ब्रिक्स के कारखानों को फ्लाई एश निःशुल्क ना मिल कर इसका कुछ मूल्य उनको देना ही होगा एवं इस पर काफी विचार मंथन चल रहा है। झारखंड रिफैक्ट्रीज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के बजरंग जालान ने रिफ्रैक्ट्री कारखानों द्वारा कच्चे माल के रूप में व्यवहार किए जा रहे कोयले के ओवरबर्डन को एक व्यवहारिक रूप में कोल इंडिया द्वारा विक्रय किए जाने की उपलब्धता की मांग की जिसे सारस्वत ने स्वीकार कर लिया और कहा कि जल्दी वह कोयले के ओवरबर्डन को जो कि रिफैक्ट्री कारखानों का एक प्रमुख कच्चा माल है, के कोल इंडिया द्वारा सही रूप में विक्रय किए जाने की व्यवस्था करेंगे।
मौके पर उपस्थित इंडियन काउंसिल ऑफ स्माल इंडस्ट्रीज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संदीप भालोटिया ने बताया कि विजय सारस्वत जी ने आश्वासन दिया है कि आने वाले समय में औद्योगिक विकास या व्यवसायिक विकास से संबंधित किसी भी मुद्दे को अगर हम लोग रखते हैं तो उसे वह प्राथमिकता में लेकर उसे सुलझाने की चेष्टा करेंगे ताकि क्षेत्र का व्यवसायिक एवं औद्योगिक विकास क्रमिक एवं तेजी से हो सके ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View