किसान आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर काँग्रेस ने किया आंदोलन का समर्थन
साहिबगंज। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाये गये किसान विरोधी तीन काले कृषि कानूनों को वापस लेने हेतु देश के किसान आंदोलनरत हैं। जिनके आंदोलन का छः माह आज पूरा हो रहा है। राष्ट्रीय स्तर पर आज संयुक्त किसान मोर्चा कृषि कानूनों के विरोध में काला दिवस के रूप में मना रही है।
प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार सभी कॉंग्रेसजनों को इस काला दिवस का समर्थन करने को कहा गया है। इसी संदर्भ में जिला कॉंग्रेस कमिटी के सभी सदस्यों ने अपने -अपने घरों में काला झंडा एवं काला बिल्ला लगाकर किसानों के आंदोलन का समर्थन किया। जहाँ होटल अभिनव स्थित जिला कॉंग्रेस कोविड कंट्रोल रूम में जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा के नेतृत्व में कॉंग्रेसजनों ने काला बिल्ला लगाकर किसान आंदोलन का समर्थन किया।
मौके पर जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा ने कहा कि छः महीने से अन्नदाता अपनी जायज मांगों को लेकर सड़कों पर हैं। तकरीबन 300 से ज्यादा किसानों ने इस आंदोनलन में अपनी शहादत दी है। लेकिन मोदी सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ा। सरकार के तानाशाही रवैये को पूरा देश देख रहा है और आज पूरे देश से किसानों के इस आंदोलन को समर्थन मिल रहा है। कॉंग्रेस पार्टी शुरू से ही किसान आंदोलन का समर्थन कर रही है और आगे भी उनके साथ खड़े रहने को बचनबद्ध है।
मौके पर प्रदेश प्रतिनिधि मुर्शाद अली, जिला उपाध्यक्ष महेश तिवारी, जिला सचिव सरफ़राज़ आलम, जिला सचिव नित्यानंद गुप्ता, जिला संगठन सचिव रंजीत सिंह, रामजी वर्मा, सेवादल प्रमुख अल्ताफ हुसैन आदि उपस्थित थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

