झरिया के भौंरा में काँग्रेस का जन-चौपाल कार्यक्रम
झरिया भौंरा 16 नंबर बस्ती में कॉंग्रेस की जन चौपाल कार्यक्रम में अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमिटी के सदस्य संतोष कुमार सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झरिया की जनता पानी बिजली सड़क गंदगी और बेरोजगारी की समस्या से परेशान है, लेकिन विधायक, सांसद और मेयर को शर्म आनी चाहिए ।
सिंह ने शायराना अंदाज में कहा अजीब दासताँ है मेरे शहर की… अजीब है कहानी चांद पर जहान बनाने वालों की सरकार में ना रोजगार, ना बिजली, ना पानी।
उक्त कार्यक्रम में धनबाद जिला कॉंग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष बाबू अंसारी, मधुपुर कॉंग्रेस के प्रभारी इरफान खान चौधरी, सुनील पासवान, सुरज वर्मा, श्याम साव, राजा खान, पंकज पासवान,नरेश विश्वकर्मा ,अशोक साव, पूजा कुमारी ,यशोदा देवी, शारदा देवी, कमला देवी ,फूला देवी, शान्ति देवी, छोटे लाल पासवान, श्रवण पासवान, दीपू रजक,सुशीला देवी, तनजेब खान आदि मौजूद थे।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

