राम रहीम के नाम से चर्चित कॉंग्रेस नेता असलम मंसुरी व राजकुमार महतो ने किया, एएस क्लब लोयाबाद द्वारा आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन
लोयाबाद। एएस क्लब लोयाबाद द्वारा आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मंगलवार को ईदगाह मैदान में किया गया। राम रहीम के नाम से चर्चित कॉंग्रेस नेता असलम मंसुरी व राजकुमार महतो ने संयुक्त रूप से फीता काट कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस मौके पर राम रहीम ने कहा कि खेल आपसी भाईचारे का प्रतीक है।इसमें किसी की हार जीत नहीं होती है।
कहा कि हम सभी लोग बचपन में अपने अपने भाइयों के साथ क्रिकेट खेलते थे।इसी तरह आप के साथ जो अगला खेल रहा है वह भी आपका भाई है।खेल से मानसिक विकास होता है। आयोजन कर्ता मो० सलीम ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही है।जो 6–6 ओवरो का मैच होगा जिसमें एक टीम से नौ खिलाड़ी ही खेलगें।
उद्घाटन मैच प्रीत इलेवन पुटकी और क्रेन क्लब बांसजोड़ा के बीच खेला गया।टॉस जीतकर क्रेन क्लब की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 38 रन ही बना सकी। जवाब में उतरी प्रीत इलेवन की टीम 5 विकेट खोकर 39 रन बना कर मैच जीत गयी।
टुर्नामेंट के आयोजन में संजीत चौहान,पंकज चौहान,मो सलीम, विकास महतो,निखिल कुमार,रवि कुमार,रमेश ठाकुर,उपेन्द्र यादव,अरूण कुमार,अफरोज खान आदि सक्रिय थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View