कॉंग्रेस नेता जावेद रजा व अमीर रइस, इमरोज अहमद पुलिस कस्डरी से फरार, चार पुलिस सस्पेंड
धनबाद/कतरास। वरीय पुलिस अधीक्षक, धनबाद ने कतरास थाना कांड संख्या 41/21 दिनांक 6/2/2021 धारा 341, 323, 324, 307, 504, 506/34 भादवि एवं आर्मस एक्ट के अभियुक्त मुन्ना राजा उर्फ जावेद रजा पिता स्वर्गीय रियाजुद्दीन मस्जिद पट्टी, कतरास निवासी को इलाज के लिए निचितपुर होस्पिटल ले जाया गया था, जहाँ कैदी के सुरक्षा में पुअनि लक्ष्मण हांसदा, सअनि शाहिद अंसारी, आरक्षी भंगी उरांव को प्रतिनियुक्त किया गया था। जिन्हें चकमा देकर अभियुक्त जावेद रजा फरार हो गया, जिसके लापरवाही में तीनों को निलंबित कर दिया है, बताते चलें कि इससे पूर्व भी एक मामले में जब जावेज रजा गिरफ्तार हुए थे, तो धनबाद थाना से धनबाद पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये थे। अपने राजनीत सफर के कारण जावेद रजा हमेशा चर्चा में बने रहते हैं।
कतरास थाना कांड संख्या 40/21 दिनांक 6/2/2021 धारा 147, 148, 149, 341, 323, 324, 379, 504, 506 भादवि के गिरफ्तार क्रमश: मो० इमरोज, मोo अमीर रइस दोनों मस्जिद पट्टी कतरास निवासी को गिरफ्तारी के बाद थाना के सरिस्ता में बैठाया गया था। जिसका निगरानी सअनि सीताराम प्रसाद को दिया था, जो थाना परिसर से अभियुक्त चकमा देकर फरार हो गये, जिस लापरवाही में सअनि सीताराम प्रसाद को निलंबित कर दिये गये।
मालूम हो कि जावेद रजा वनाम अमीर रइस-मोo इमरोज के बीच मारपीट हुई, मामला कतरास थाना पहुँची, पुलिस ने मामले को हल्के में लिया और तीनों आरोपी फरार हो गये और नतीजा चार पुलिस सस्पेंड हो गये।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View