संकल्प रैली ऐतिहासिक बनाने में जी-जान से जुटे हैं कांग्रेसी

राजस्थान – कांग्रेस की सभी शाखाओं वह प्रकोष्ठों के पदाधिकारी अपने अपने साथियों के साथ शहर व विभिन्न गाँवों में गली गली में संपर्क कर रैली में आने का निमंत्रण दे रहे हैं मंगलवार को सुबह 11:00 बजे यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने 200 से अधिक दुपहिया वाहनों पर कांग्रेस के झंडे लगाकर शहर के प्रमुख मार्गो से गुजरते हुए संकल्प रैली में आने की लोगों से अपील की.

वाहन रैली से पहले भगत सिंह सभा स्थल पर सभी एकत्रित हुए युवाओं को जिसमें भारी तादाद में कॉलेज के छात्र व छात्राएं भी थी उक्त रैली को ब्लॉक कमेटी के अध्यक्ष भगवत सिंह जसोल नगर परिषद सभापति रतन खत्री गोपाल सिंह राजपुरोहित नखतमल खत्री सहित ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारियों ने झंडी दिखाकर रवाना किया

उक्त रैली ने शहर में सदर बाजार क्षत्रियों का मोर्चा जोधपुर रोड पर भ्रमण करते हुए पूर्व विधायक मदन प्रजापत के निवास पर समापन किया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शंकर लाल सलुंदिया,जिला कांग्रेस के कोषाध्यक्ष नरेश ढ़ेलडिया एवं गणमान्य नागरिकों ने नगर के प्रमुख चौराहों पर रैली का स्वागत किया,और सभी ने हजारों की तादाद में रैली में शामिल होने का विश्वास दिलाया कांग्रेसियों का विश्वास है कि यह संकल्प रैली ऐतिहासिक रैली होगी जिसमें जोधपुर संभाग की सभी 33 विधानसभा क्षेत्रों से डेढ़ लाख लोग आएंगे

युवा विधानसभा अध्यक्ष एजाज अली के नेतृत्व में कांग्रेस सेवा दल के हुक्म सिंह अजीत,पार्षद धनराज घांची,चम्पालाल जी पार्षद,एडवोकेट फिरोज खान सलीम खिलेरी यासीन सुमरो प्रेम कुमार ,प्रवीण टांक,नासिर चड़वा, राजू सोनी रवि जाटोल ,अशोक प्रजापत, नीतू चारण, डिंपल रति, सीमा प्रजापत, नरपत सिंह उमरलाई, युसूफ असाडा जहूर खान ,विकास कोठारी ,शकूर खान ,कुशाल प्रजापत ,जबराराम माली, धीरज सुंदेशा,नवाब जाजम ,ओमप्रकाश प्रजापत ,इमरान,यासीन तेली,रसूल तेली, पर्वत सिंह,पंकज वैष्णव, मुकेश वैष्णव, भंवरलाल पवार, राजू जीनगर अशोक डारा,महेश विश्नोई, सिकंदर मोयला,राजेंद्र गौड़, सत्तार खान, रमेश प्रजापत,सहित प्रमुख युवा छात्र-छात्राएं दुपहिया वाहनों पर सवार थे। दुपहिया वाहन रैली में पूर्व विधायक मदन प्रजापत ने रैली में शामिल होकर युवाओं का हौसला अफ़जाई की।

Last updated: सितम्बर 4th, 2018 by News Desk

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।