राशन डीलरों की दुकान पर हो रही राजनीतिक के खिलाफ कॉंग्रेस ने बीडीओ को दिया ज्ञापन
दुर्गापुर (प० बंगाल ) कोरोना संक्रमण के चलते उपजे इस आपातकाल में पर्याप्त राहत एवं बचाव के लिए 6 सूत्री मांग को लेकर बुधवार को कॉंग्रेस गलसी ब्लॉक कमिटी की ओर से ज्ञापन सौंपकर समस्याओं से गलसी के बीडीओ को अवगत कराया। गलसी( 1) ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष जय गोपाल दे ने बताया कि हम लोग 6 दफा मांग को लेकर बीडीओ को डेपुटेशन दिये हैं जिसमें –
पहला जिनका राशन कार्ड नहीं है । उन गरीब असहाय लोगों को बिना मूल्य पर राशन का खाद्य सामग्री देना होगा।
दूसरी मांग है कि उपभोक्ताओं की तालिका राशन डीलर दुकान और ग्राम पंचायत कार्यालय में सार्वजनिक रूप से टांगना होगा।
तीसरा , राशन या खाद्य सामग्री वितरण के समय कोई प्रधान या ग्राम पंचायत सदस्य राजनीतिक नेताओं को ना रखकर बीएल को जिम्मेवारी देकर कूपन या खाद सामग्री का वितरण करना होगा।
चौथा , गलसी (1) ब्लॉक के श्रमिक जो 28 मार्च से विभिन्न राज्य में फंसे हुए हैं उन्हें स्थायी निवास में लाने की व्यवस्था करना होगा।
पाँचवाँ , तत्काल में एक सौ दिन का काम आरंभ करना होगा ।
छठा, मानकर मारो कोटा गाँव में प्रधानमंत्री सड़क योजना का रास्ता खराब है और इस रास्ते से कारखाना के भारी वाहन के आवाजाही को रोक लगाना होगा ।
इस मौके पर स्थानीय कॉंग्रेसी नेता सूर्य नारायण दूबे, सपन भट्टाचार्य ,सीताराम मेटे सहित समर्थक मौजूद थे।
(संवाददाता रमेश कुमार गुप्ता बुदबुद)

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View