केकेएससी नेता को टीएमसी का अंचल सभापति बनाये जाने पर बधाई देने का सिलसिला जारी
पांडवेस्वर। कोयला खदान श्रमिक कॉंग्रेस का खुट्टाडीह ओसीपी का अध्यक्ष रोबिन पाल को बैधनाथपुर पंचायत का टीएमसी का सभापति बनाये जाने पर केकेएससी नेताओं ने खुशी का इजहार करते हुए रोबिन पाल को फूल का गुलदस्ता देकर स्वागत किया है ।
केकेएससी के पांडवेस्वर क्षेत्र के जेसीसी नेता उत्तम मंडल ने बताया कि यह बहुत खुशी की बात है कि रोबिन पाल को मजदूर संगठन केकेएससी का अध्यक्ष होने के बाद टीएमसी पार्टी ने विश्वास जताते हुए बैधनाथपुर पंचायत का अंचल सभापति बनाकर बहुत बड़ा दायित्व दिया है ,और उम्मीद है कि रोबिन पाल जिस तरह से केकेएससी का अध्यक्ष पद पर रहते हुए श्रमिकों के हितों के लिये कार्य किया है उसी तरह अंचल सभापति का भी दायित्व को बखूबी से निभायेगे।
केकेएससी के खुट्टाडीह ओसीपो के सचिव संतोष घोष ने भी खुशी का इजहार किया है। रोबिन पाल को बधाई देने वालों में शिवरंजन कुर्मी ,जेपी राम, हरिशंकर सिंह , बालेश्वर राजभर , निताई मंडल, हरिलाल समेत खुट्टाडीह ओसीपी के समस्त कर्मी शामिल है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View