कवि और लेखक के निधन पर शोक जताया
पांडवेश्वर। जाने-माने कवि और कठमुख साहित्य पत्रिका के संपादक पांडवेश्वर निवासी सौरेन्दू चटोउपाध्याय उर्फ शीतल दा का रविवार को निधन हो जाने से साहित्य प्रेमियों ,शिक्षकों ,बुद्धिजीवियों समेत जाने-माने लोगों ने शोक जताया है। पांडवेश्वर गैर सरकारी कल्याण संघ के अध्यक्ष शिबू रुईदास ,सचिव महेश मण्डल ने बताया कि पांडवेश्वर में इतनी बड़ा साहित्यकार रहता था और अपनी कलम की छाप से साहित्यकारों में लोकप्रिय था । उन्होंने बताया कि कवि और लेखक शीतल दा की कविता संग्रह पुस्तक चैताली तोमाके तीन खण्डों में है।
इसके अलावा प्रवासी पक्षी गीत ,कविता पुस्तक ,सेवन स्टार्स इन द स्काई प्रकाशित कहानी पुस्तक समेत कई पुस्तको और कविता पुस्तको के लेखक लगभग एक वर्षों से गुर्दा रोग से ग्रसित थे ,उनके निधन पर जाने-माने अधिवक्ता जितेन चटर्जी ,सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व शिक्षक आलोक सिन्हा ,समेत अनेक लोगों ने शोक जताने के साथ घर जाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया है ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View