विद्यालय से लगभग डेढ़ लाख का कम्प्यूटर सेट की चोरी, स्मार्ट क्लास प्रारम्भ होने के पूर्व कम्प्यूटर सेट उड़ा ले गए चोर
चोर-उच्चको का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है घरों और दुकानों के बाद अब उनका सॉफ्ट टारगेट विद्यालय बनता जा रहा है। नई घटना उत्क्रमित+2 उच्च विद्यालय इंगुनिया की है जहां जल्द ही स्मार्ट क्लास प्रारम्भ होना था और कम्यूटर की कई सेट आ चुका था। क्लास प्रारम्भ भी नही हुआ और उचक्के लगभग 1 लाख बत्तीस हजार का कम्प्यूटर सेट उड़ा ले गए। घटनबकी जानकारी तब हुई जब आज भी कुछ सामान आया और उसे रखने स्टोर रूम में भेजा गया। बडी बात है कि सीढ़ी पर लगा हुवा ग्रिल का ताला नही टूटा है बल्कि उसे चढ़ कर अंदर जाया गया और काटून में सील बंद कम्प्यूटर सेट व अन्य सामाग्री को उड़ा ले गए। चोरी की सूचना थाना प्रभारी को दी गयी। जिसके बाद एसआई अमित कुमार ने विद्यालय पहुंच कर मुआयना कर जानकारी लिया। प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार शर्मा ने घटना के संबंध में थाना में लिखित शिकायत दर्ज की तथा जांच कर कार्यवाई की मांग किया।
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
“पुलिस दिवस” के अवसर पर कल्यानेश्वरी पुलिस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
Quick View
Quick View