रानीसायर हनुमान मंदिर के समीप जमीन पर कब्जा को लेकर थाने में शिकायत दर्ज की
रानीगंज । रानीगंज के रानीसाएर स्थित हनुमान मंदिर के पास खाली पड़ी जमीन को दखल करने की प्रयास को लेकर इस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के सातग्राम एरिया अंतर्गत प्योर सियारसोल कोलियरी के मैनेजर अमिताभ दास ने इसकी शिकायत रानीगंज थाना में लिखित तौर पर की है। कोलियरी मैनेजर अमिताभ दास ने अपनी शिकायत में कहा है कि रानीसायर हनुमान मंदिर के पास बने वाटर टैंक के विपरीत दिशा में आर एस प्लॉट नंबर 629, 635, 636 को अवैध रूप से कब्जा करने की कोशिश की जा रही है, जबकि यह जमीन ईसीएल की खरीदी हुई है। यह आरोप सीआरसोल एक परिवार पार लगाते हुए रानीगंज थाना को लिखित रूप से दी गयी है।
हालांकि आरोपी निर्मल चटर्जी ने कहा कि मैं रानीगंज के सीआरसोल राजघराने का महज एक नौकर हूँ,उनलोगों की आज्ञा के अनुसार ही उनकी जमीन पर काम कर रहा हूँ. मेरा उस जमीन से कोई लेना देना नहीं है। इसके कागजात राज परिवार के पास है, वह कागजात पुलिस को दे दी गयी है. मुझ पर लगाए गये आरोप बेबुनियाद है । ईसीएल की तरफ से रानीगंज थाने में जमीन के सभी कागजात जमाकर दिए गए हैं, अब देखना यह है कि आखिर यह जमीन किसकी है,जाँच का विषय है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View