थाना प्रभारी के खिलाफ महिला से दुर्व्यवहार , गाली-गलौज एवं जाति-सूचक शब्द के इस्तेमाल का आरोप
गुरुवार को कनकनी में फिर मारपीट की घटना की शिकायत लेकर थाना पहुँची एक महिला के साथ दुर्व्यवहार गाली-गलौज एवं जाति-सूचक शब्द के इस्तेमाल का आरोप थाना प्रभारी पर लगा है । महिला ने थाना प्रभारी की शिकायत धनबाद एसएसपी से भी की है और न्याय की गुहार लगाई है । महिला ने बताया कि वो एक तो प्राण चौहान, सदेश चौहान, राहुल चौहान, नीतेश चौहान, शुभम चौहान और उनके साथियों के मेरे साथ मार-पीट की , दुर्व्यवहार , ग्फ़ाली गलौज एवं जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल किया। जब इसकी शिकायत लेकर हम थाने पहुँचे तो थाना प्रभारी ने हमारे साथ किया , अब हम कहाँ जाएँ।
इस घटना के बाद गुरुवार को थाना में जमकर हंगामा हुआ। नारी शक्ति अधिकार मंच की अगुवाई में दर्जनों ग्रामीण महिला थाना प्रभारी रमेश चन्द्र सिंह को घेर लिया और ज्योति देवी के साथ अभद्र व्यवहार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे ।
नारी मंच की अध्यक्ष सुनरी उरांव ने कहा कि थाना प्रभारी ने महिला के सम्मान को ठेस पहुँचाया है। एसएसपी साहब से शिकायत की गई है। थानेदार पर कार्यवाही नहीं हुई तो महिला संग़ठन चुप नहीं बैठेगी। घेराव में उषा यादव, मंजू पासवान, आशा यादव, खुशबू देवी, सुमीत्रा राय,आशा यादव, ज्योति देवी, पार्वती देवी, रीना देवी, कमला देवी, रिंकी देवी, प्रमिला देवी, प्रतिमा देवी, रूबी देवी आदि शामिल थी।
हालांकि थाना प्रभारी रमेशचन्द्र सिंह ने आरोप को खारिज करते हुये कहा कि यह दो पक्षों द्वारा केस समझौता को लेकर विवाद है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है । जाँच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी । मुझ पर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं ।
घटना कुछ यूं है कि लोयाबाद कनकनी में पिछले कुछ दिनों से दो गुटों में झड़प चल रही है । इस झड़प में दोनों गुटों के बीच फायरिंग भी हुई थी जिसमें दो लोग घायल भी हुये थे । दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए थे पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ एक दूसरे की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज भी कर लिया था ।
अब इसी मामले में समझौते को लेकर एक बार फिर झगड़ा शुरू हो गया और दोनों पक्ष एक बार फिर भीड़ गए और एक दूसरे के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुँच गए । एक पक्ष के प्राण चौहान पहले शिकायत लेकर आया, तो दूसरे पक्ष से हीरा भुइयाँ की पत्नी ज्योति देवी शिकायत लेकर थाने पहुँच गई। इसी बात पर थानेदार बिगड़ गए और आरोप के मुताबिक गाली-गलौज की बात सामने है ।
एक पक्ष प्राण चौहान ने रात में घर पर हमला करने और गाली -गलौज करने का आरोप लगाया
बीते बुधवार रात घटना की जिक्र करते हुए कनकनी निवासी प्राण चौहान ने लोयाबाद पुलिस को लिखित शिकायत देकर हरेन्द्र चौहान, अरूण चौहान,निर्मल चौहान, बुलेट चौहान, गुड्डू चौहान, मंटू चौहान, मिन्टू चौहान व चार अज्ञात लोगों पर घर पर जान से मारने की नियत से हमला करने का आरोप लगाया है । अपनी लिखित शिकायत में उन्होंने बताया है कि बुधवार की रात करीब 9 बजे उक्त सभी लोग उनके घर पर पहुँचें और उनके में गेट पर लात मारकर गाली गलौज देने लगे । उक्त लोगों ने कहा कि बाहर निकलो , गोली मारेंगे ।
प्राण ने बताया कि इससे पहले भी उसे गोली मारी गई थी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे । उसी केस का समझौता करने को लेकर धमकी दी जा रही है। मामले में पुलिस ने काण्ड संख्या 11/2020 में धारा 452,504,506,34 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है । बताया जाता है कि पूर्व में भी इन दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना हो चुकी है ।
दूसरा पक्ष ज्योति देवी ने मार-पीट गाली-गलौज, छेड़-छाड़ और जाति सूचक शब्द प्रयोग का आरोप लगाया है
एक पक्ष के बाद दूसरे पक्ष के तरफ से ज्योति देवी थाना पहुँची । उसने कनकनी निवासी प्राण चौहान, सदेश चौहान, राहुल चौहान, नीतेश चौहान,शुभम चौहान के खिलाफ घर में घुसकर गाली गलौज करने, छेड़खानी करने, जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने तथा पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी देने की लिखित शिकायत लोयाबाद पुलिस से की।
अपनी लिखित शिकायत में उसने बताया कि उक्त सभी लोग सुबह उसके घर में घुस गए और गंदी-गंदी गाली देने लगे, इतने में प्राण चौहान ने उसके साड़ी का पल्लू खिंच लिया और सदेश चौहान हाथ में पिस्तौल लिए उसे नीच जात कहा,उसपर थूक दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए धक्का दे दिया जिससे वह जमीन पर गिर गई और चिल्लाने लगी । आसपास के लोगों को आता देख वे सभी वहाँ से भाग गए। मामले में पुलिस ने पीड़िता की लिखित शिकायत पर काण्ड संख्या 12/2020 में धारा 452,354,504,506,34,3(i),3(x),एससी एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
मामले में लोयाबाद थाना प्रभारी रमेशचन्द्र सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों द्वारा केस समझौता को लेकर विवाद है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है ।जाँच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी । मुझ पर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं ।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View