72 घंटे शव के साथ प्रदर्शन करने के बाद मिली अंतिम क्रिया के लिए मुआवजा राशि एवं मृतक के पुत्र को प्रोविजनल ज्वाइनिंग
झरिया (धनबाद)। मंडे मॉर्निंग न्यूज नेटवर्क के खबर का असर कर्मी के परिजनों को मिली मुआवजा राशिएवं उनके पुत्र को नियोजन। अलकडीहा लोदना कोलियरी के पंप खलासी मदन बाऊरी को बुधवार 22 सितंबर के दिन कार्य के दौरान हार्ड अटैक आने के बाद धनबाद सेंट्रल अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत के बाद मदन बाउरी के परिवार तथा विभिन्न यूनियन के नेताओं ने मदन बाउरी के छोटा लड़का को प्रोविजनल ज्वाइन की मांग 22/9 /21 को लोदना कोलियरी के प्रबंधन से कर रहे थे, लेकिन प्रबंधन की अड़ियल रवैया के कारण मदन बाउरी का मृतक शव लोदना कार्यालय के पास रखे हुए 72 घंटे हो चुका है।
इस बात कि सूचना मिलने पर झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री अमर बाउरी लोदना कोलियरी कार्यालय पहुँचे और प्रबंधन से पूछा मदन बाउरी का शव 72 घंटे से लोदना कोलियरी के पास रखा हुआ, अभी तक क्यों नहीं ज्वाइन दिया गया, लोदना कोलियरी प्रबंधन ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया अंततः लोदना प्रबंधन तथा एरिया 10 के महाप्रबंधक 25 /9/2021 शनिवार को प्रोविजनल ज्वाइन दीया तथा दाह संस्कार के लिए 50,000 रुपए की राशि का चेक दीया, मदन बाउरी का छोटा पुत्र गौतम कुमार बाउरी को ज्वाइन दिया गया।
इस मौके पर धनबाद के पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, योगेंद्र यादव, शिव कुमार सिंह, संजीत सिंह, सुरेश पासवान, बाल कर्ण रविदास, बीके तिवारी सुभाष उपाध्याय, बालक पासवान मुनीलाल राम भोला यादव, श्रवण राम आदि लोग उपस्थित थे।
विज्ञापन

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View