आम लोग सुरक्षा बलों जैसा ड्रेस न पहनें , आइजी अभियान ने पुलिस अधीक्षकों को लिखा पत्र
रांची। पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी एसपी को निर्देश जारी कर कहा गया कि आम लोग कॉम्बैट ड्रेस ना पहनें। इसे लेकर आईजी अभियान ने सभी जिले के एसएसपी और एसपी को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि अक्सर देखा जाता है कि आम नागरिकों द्वारा कॉम्बैट ड्रेस का उपयोग किया जा रहा है। जिसे विभिन्न सुरक्षा बलों के द्वारा पहना जाता है।
आईजी अभियान के द्वारा जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि राज्य में सक्रिय उग्रवादियों द्वारा भी अक्सर कॉम्बैट ड्रेस उपयोग में लाया जाता है। आम नागरिकों के द्वारा कॉम्बैट ड्रेस पहने जाने के कारण सुरक्षाबलों द्वारा उग्रवादियों के खिलाफ चलाए जाने वाले अभियान में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। ऐसे में निर्देश दिया जाता है कि सभी जिले के एसपी और एसएसपी अपने जिले में आम नागरिक को कॉम्बैट ड्रेस ना पहने, इसके लिए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए पुलिस मुख्यालय को अवगत कराएं।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View