भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के लिए तैयार समिति की बैठक
बरही विधायक सह सभापति उमाशंकर अकेला के निवास स्थान चौपारण में 26.11.22 को चौपारण में आयोजित भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के लिए तैयारी समिति की बैठक की गई। जिसमे सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी कार्यकर्ताओं ने सफलता में पूर्ण सहयोग एवं ऐतिहासिक आयोजन का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री अकेला एवं जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह थे। पंचायत वार प्रमुख कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी दिया गया। यात्रा में लगभग 5000 लोगों के शामिल होने की संभावना है। कार्यक्रम का संचालन प्रखण्ड अध्यक्ष विकास यादव ने किया। माननीय विधायक ने कहा कि जिस प्रकार आपने अपने मेहनत से हमें विधायक बनाया उसी प्रकार कार्यकम को सफल बनाएं मैं आपके साथ आपके मार्गदर्शन में कार्य करता रहा हूं और करूंगा।जिस प्रकार राहुल जी के साथ यात्रा लोग जुड़ रहे हैैं ये बदलाव की लहर है जिसका आप हिस्सा बनें। अवधेश सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी झारखण्ड अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, माननीय मंत्री आलमगीर आलम, पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय के शामिल होने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम में जिला महामंत्री विनोद यादव, बीस सूत्री अध्यक्ष प्रखण्ड दारू शशि सिंह, विधायक प्रतिनिधि पदमा, बरही एवं चौपारण, प्रखण्ड अध्यक्ष बरही मनान वारसी, रामफल सिंह, जानकी यादव, बालकिशन यादव, मीणा देवी, रेवाली पासवान, महेश केशरी, डिंपू जैन, कारू पांडेय, देवलाल साव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
“पुलिस दिवस” के अवसर पर कल्यानेश्वरी पुलिस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
Quick View
Quick View