कलर स्टोर का उद्घाटन एशियन पेंट के एमडी अमित सिंघल ने किया
रानीगंज । रानीगंज बाशुकीनाथ एजेंसी एवं एशियन पेंट्स के पार्टनरशिप में कलर आइडिया स्टोर का उद्घाटन एशियन पेंट के एमडी अमित सिंघल ने किए। उनके साथ श्रीराम सनदेपुदी, सुमित मिधा प्रमुख उपस्थित थे ।
अमित सिंघल ने कहा कि इस्टर्न जोन में यह पहला शोरूम है। जिसे पूरी तरह से वर्ल्ड क्लास रंग की डिजाइन बनाई गई है। इससे इस अंचल के लोगों को जहाँ अपने पसंद के डिजाइन रंग आदि से भरपूर सामग्री मिलेगी और डिजाइन करवाने का अवसर मिलेगा इसके लिए पहली व्यवस्था यह है कि किसी भी मकान का अग्रिम लुक देखने को मिलेगी। साथ ही साथ इस अंचल के लोगों को काम का अवसर मिलेगा वर्तमान में यहाँ से भी डायरेक्ट एवं इनडायरेक्ट सैकड़ों लोगों को काम का अवसर मलेगी ।
इस मौके पर पवन कुमार तोदी बासुकीनाथ एजेंसी के एमडी एवं साथ में सर्वेश तोदी, पिंटू तोदी, अरुण तोदी , मोनू तोदी प्रमुख उपस्थित थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View