कल्यानेश्वरी इंटर स्टेट चेकपोस्ट पर कोबरा घुसने से हड़कंप, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
कल्यानेश्वरी: मैथन डैम के निकट स्थित कल्यानेश्वरी पुलिस द्वारा संचालित इंटर स्टेट नाका चेकपोस्ट पर मंगलवार को एक विषधर कोबरा साँप के घुस आने से ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों और सिविक वॉलेंटियरों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं घटी और सभी लोग बाल-बाल बच गए।
जानकारी के अनुसार, कोबरा को चेकपोस्ट के अंदर देखकर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्काल इसकी सूचना कल्यानेश्वरी फाड़ी प्रभारी लालटू कुमार पाखीरा को दी। प्रभारी के निर्देश पर तुरंत ही होदला फॉरेस्ट बिट कार्यालय को सूचित किया गया।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची। वन विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार कोबरा साँप को सुरक्षित रेस्क्यू किया। रेस्क्यू के बाद, साँप को पास के घने जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।
चेकपोस्ट पर मौजूद सिविक वॉलेंटियर मिथुन बाउरी ने बताया कि कल्यानेश्वरी इंटर स्टेट नाका चेकपोस्ट घने जंगल के बीच स्थित है, जिसके कारण यहाँ आए दिन साँप निकलने की घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने कहा कि यह घटना आम बात है, और इसीलिए ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मी और वॉलेंटियर अत्यधिक सचेत रहते हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके।
वन विभाग के समय पर हस्तक्षेप से एक बड़ी दुर्घटना टल गई और कोबरा को भी सुरक्षित जंगल में वापस छोड़ा जा सका।

Copyright protected

