बलियापुर, अलकडीहा में कोयला तस्करी का खुलासा, 250 सौ टन कोयला जब्त
धनबाद/अलकडीहा। सोमवार की देर रात्रि सिंदरी डीएसपी के निर्देश पर सिंदरी सर्किल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में अलकडीहा ओपी और बलियापुर पुलिस ने सुरूंगा कुम्हार टोला में छापामारी कर भारी मात्रा में कोयला जब्त किया। छापामारी अभियान सोमवार देर रात्रि से मंगलवार की सुबह तक चला समाचार लिखे जाने तक सुरूंगा कुमार टोला में कई कोयला तस्करों के यहाँ छापामारी अभियान जारी है।
कोयला उठाने के लिए पुलिस को जेसीबी मंगवानी पड़ी लगभग 25 ट्रैक्टर कोयला जब किया जा चुका है। ज्ञात हो कि कोयला तस्करों का एक बड़ा गिरोह बलियापुर थाना और अलकडीहा ओपी के सीमा क्षेत्र को अपना अपना पनाहगाह बनाए हुए हैं। इस क्षेत्र के कई लोग साइकिल और स्कूटर से अलकडीहा ओपी क्षेत्र में चलने वाले आउटसोर्सिंग जीनागोरा कोलडम्प आदि क्षेत्रों से अवैध उत्खनन कर और कोलडम्प से कोयला चुरा कर इस क्षेत्र में जमा करते हैं और यहाँ से बंगाल भेजते हैं।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View