कोयला मंत्रालय की टीम ने परियोजना का लिया जायज़ा
लोयाबाद सिजुआ क्षेत्र के बांसजोड़ा कोलियरी परियोजना का कोयला मंत्रालय की टीम ने शुक्रवार को जायजा लिया। कोल अपर सचिव हिटलर सिंह और सुधीर बाबु मोटाना ने अग्नि प्रभावित परियोजना, परियोजना के किनारे अतिक्रमण ब्लास्टिंग पानी की निकासी कोयले का उत्पादन व डिस्पैच कोलियरी रेलवे साइडिंग आदि का निरीक्षण किया । स्थानीय कोलियरी अधिकारियोंं से कोयले का उत्पादन व डिस्पैच में क्या क्या आ रही परेशानियों के बारे में जानकारी ली।
परियोजना के विस्तार में आडे आ रहे अतिक्रमण और रैयत के बारे में भी जानकारी ली। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि जब तक इन लोगों को नियोजन व उचित मुआवजा नहीं मिल जाता है तब तक ये लोग यहाँ से हटेंगे। इन लोगों के हटे बिना परियोजना का विस्तार और कोयले का उत्पादन में बढ़ोत्तरी संभव नहीं है। बताया जा रहा है कि देश में आई कोयले की कमी को देखते हुए कोयला मंत्रालय की इस टीम द्वारा कोलियरी का दौरा किया गया है। मंत्रालय के अधिकारी इस प्लानिंग के तहत परियोजना का जायजा ले रहे हैं कि बीस साल तक देश में कोयले की कमी न हो।
मौके पर मौजूद अधिकारी
इन अधिकारियों के साथ हेड क्वार्टर के जीएम जी. गिरीश, मिथिलेश कुमार, सिजुआ क्षेत्र के सुरक्षा पदाधिकारी जयंत कुमार जयसवाल, कोलियरी पीओ शहदेव मांझी, प्रबंधक सुमेधा नंदन, सुरक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार सिन्हा, सर्वेयर एस के मित्रा, मो० तारिक हुसैन, आबिद राम राज भर रोबिन कुमार, दिलीप कुमार बी के टुडू आदि लोग भी मौजूद थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View