कोयला खदान श्रमिक कॉग्रेस पांडेश्वर शाखा ने बाटा खाद्य सामग्री
टीएमसी का मजदूर संगठन केकेएससी पांडेश्वर कोलियरी शाखा द्वारा रविवार संध्या समय जरूररतमन्दों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया ।
इस अवसर पर केकेएससी के महामंत्री हरेराम सिंह उपस्थित थे उन्होंने सेवा भावना का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना जैसी महामारी और लॉक डाउन में पूरा देश जरूररतमन्दों की सेवा कर रहा है ।
हमारी नेत्री कोरोना जैसी महामारी को मात देने के लिये दिनरात जायजा लेने के साथ राज्य की जनता की समस्याओं का समाधान करने के कार्य में लगी हुई है। हमलोगों को भी इस महामारी से लड़ने और लॉक डाउन का सख्ती से पालन करना चाहिए केकेएससी भी अपने स्तर से जरूररतमन्दों की सेवा कर रही है और यह सेवा भावना लगातार जारी रहेगी ।
क्षेत्रीय सचिव महेंद्र सिंह और अध्यक्ष बीड़ी विश्वकर्मा ने भी केकेएससी कर्मियों द्वारा इस लॉक डाउन में जरूररतमन्दों की सेवा की सराहना किया और कहा कि सभी यूनिटों द्वारा ऐसा कार्यक्रम का आयोजन होना चाहिए ।
इस अवसर पर सैकड़ों लोगों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया ।कार्यक्रम के दौरान संजय सिंह संजीव त्रिपाठी समेत केकेएससी नेता उपस्थित थे ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View