सीएनजी आटो से टैंकर सफाई के नाम पर अधिक रुपया वसूलने का आरोप
दुर्गापुर : दुर्गापुर सीएनजी आटो से टैंकर सफाई के नाम पर अधिक रुपया वसूलने की शिकायत सामने आई है। आटो चालकों ने इसका विरोध किया है। टैंकर की सफाई न होने के कारण पेट्रोल पंप द्वारा गैस भी देने से इंकार किया गया है।
चालकों के विरोध के बाद एक महीना का समय बढ़ाया गया है। जिसमें बाद आटो में गैस देने का काम शुरू किया गया।
रथिन चंद्र नामक आटो चालक ने कहा कि दिल्ली में काफी कम रुपया टैंकर सफाई के लिए लिया जाता है लेकिन यहाँ 2700 रुपया लिया जा रहा है। इतना रुपया देना चालकों के लिए संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि इसमें कुछ लोग धांधली कर रहें है एवं टैंकर का सफाई न करने पर गैस देने से इंकार किया गया है।
तृकां ट्रेड यूनियन के सचिव प्रदीप विश्वास ने कहा कि टैंकर सफाई का रुपया प्रशासन की बैठक में तय किया गया है अगर किसी का कम रुपया में सफाई हो रहा है तो प्रमाण मिलने पर हमलोग भी आवाज उठाएंगे।
दोपहर के समय प्रशासन के हस्तक्षेप से गैस देने का काम शुरू किया गया। पेट्रोल पंप के अधिकारियों का कहना है कि तीन साल में टैंकर की सफाई होनी चाहिए।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

