Site icon Monday Morning News Network

असर दिखाने लगा है मजदूर विरोधी दसवां वेतन समझौता : एस.के. पाण्डेय

परासकोल कोलियरी में मजदूरों को संबोधित करते हुए कोयला मजदूर कोंग्रेस (हिन्द मजदूर सभा ) के महामंत्री

मजदूर विरोधी दसवां वेतन समझौता अब असर दिखाने लगा.  संडे रेस्ट में कटौती की जा रही है पिछले तीन दसकों से मिलने वाली आश्रितों की के नियोजन पर रोक लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कोलियरियों को घाटे के नाम लगातार बंद किया जा रहा है. ठेका श्रमिकों का ठेकेदारों द्वारा शोषण बढ़ गया है . आज परासकोल कोलियरी में कोलियरी मजदूर कांग्रेस (हिन्द मजदूर सभा) के महामंत्री श्री एस के पाण्डेय ने मजदूरों को संबोधित करते हुए उक्त बातें. कही.

अन्य मजदूर संगठनों ने किया था दुष्प्रचार

उन्होंने कहा कि हिन्द मजदूर सभा ने दसवां वेतन समझौता पर हस्ताक्षर नहीं किया. लेकिन अन्य मजदूर संगठनों के हस्ताक्षर कर देने से समझौता पास हो गयी. इन मजदूर संगठनों ने कोलियरियों में घूम-घूम कर यह दुष्प्रचार किया कि हिन्द मजदुर संगठन ने किसी गुप्त एजेंडे के तहत हस्ताक्षर नहीं किया. उन्होंने सभी मजदूरों को आश्वासन दिया था कि सन्डे में कटौती नहीं होगी. आश्रितों को नौकरी में कोई समस्या नहीं होगी. वेतन में कोई कटौती नहीं होगी. लेकिन आज वाही सब हो रहा है जिसकी कोलियरी मजदूर कोंग्रेस ने आशंका जताई थी.

मजदूरों के हक़ के लिए लड़ता रहेगा कोलियरी मजदूर कोंग्रेस

उन्होंने कहा मजदूरों को यह उम्मीद रहती है कि समय के साथ-साथ उसके वेतन में बढ़ोत्तरी होगी . अब तक यही हो रहा था लेकिन दसवें वेतन समझौते के बाद से श्रमिकों के इस उम्मीद को झटका लगा है. अब श्रमिकों के वेतन में कटौती होने लगी है. उनका शोषण शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि कोलियरी मजदूर कोंग्रेस प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ लगातार आन्दोलन करता रहेगा और तब तक करता रहेगा जब तक मजदूरों के हक़ एवं अधिकार छीनने की कोशिश होती रहेगी. इस सभा में उपस्थित थे सफ़ल सिन्हा, निराला जी, बीरबहादुर सिंह, हिरण्मय कुंडू,चंडी चटर्जी ,मिश्रा जी तथा परस्कोल कोलियरी के सभी श्रमिक।

ये भी पढ़ें

कोल इंडिया का दसवां वेतन बोर्ड पारित, इन कारणों से हिन्द मजदूर सभा ने किया विरोध

कोल इंडिया की मनमानी के खिलाफ हिन्द मजदूर सभा करेगा आंदोलन : एसके पांडे

सांकतोड़िया में हिन्द मजदूर सभा ने विशाल मजदूर समूह के साथ किया धरना प्रर्दशन

काजोड़ा में हिन्द मजदूर सभा ने दिखाई ताकत

Last updated: जून 11th, 2018 by Pankaj Chandravancee