नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों पर गाज गिरने की संभावना
राज्य की मुख्यमंत्री प्रशासनिक बैठक में भाग लेने के लिए 29 नवंबर को दुर्गापुर आ रही है. यह देखते हुए नगर निगम और अड्डा की ओर से युद्ध स्तर पर रास्ते का निर्माण कार्य चल रहा है. जानकारी के मुताबिक ममता बनर्जी पहले जामुड़िया में सभा और प्रशासनिक बैठक भी करेंगी. वहाँ से हेलीकॉप्टर द्वारा भगत सिंह स्टेडियम मैदान में उतरकर सड़क मार्ग से सृजनी हॉल पहुँचेंगी. जिसको लेकर भगत सिंह से सृजनी तक का रास्ता का मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है.
रात में भी काम को किया जा रहा है, ताकि रास्ता निर्माण का काम उनके आने के पहले तक पूरा हो जाए. इसके अलावा भगत सिंह क्रीड़ा मैदान में जहाँ हेलीकॉप्टर को उतारा जाएगा वहाँ वेरीकेट लगाई जा रही है. साथ ही भगत सिंह मैदान से लेकर सृजनी हॉल तक बैरिकेड बनाया जा रहा है. उनके आने को लेकर तृणमूल नेताओं में जहाँ खुशी की लहर है वहीं कुछ नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों पर गाज गिरने की भी संभावना है. संभवत 2019 के चुनाव के लिए यह बैठक की जाएगी.
दुर्गापुर में कितना काम हुआ है और क्या बाकी है, इस पर भी प्रश्न हो सकते हैं. महकमा शासक से लेकर वीडियो और जिला शासक से भी पूछताछ हो सकती है. सब देखते हुए दुर्गापुर काफी महत्त्वपूर्ण बैठक माना जा रहा है. इसके अलावा सीएम दुर्गापुर गेस्ट हाउस में रात में विश्राम करेंगी. वहाँ भी नेताओं का क्लास ले सकती हैं.
दुर्गापुर एवं आसनसोल के मेयर सहित विभिन्न नेताओं की भी क्लास हो सकती हैं. अब देखना यह है कि इस बैठक में पूर्व विधायक, नगर निगम के पूर्व मेयर अपूर्व मुखर्जी को बुलाती है या नहीं या कोई बड़ा दायित्व उन्हें भी मिल सकता है, अनुमान की जा रही है. अब देखना यह है कि दुर्गापुर में किस नेता पर गाज गिरती है.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

