कुल्टी में आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर वा भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी के सहयोग से वस्त्र वितरण किया गया
कुल्टी: नियामतपुर न्यू रोड स्थित प्रिया सिनेमा हॉल के समीप आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर वा भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी जी के सहयोग से वस्त्र वितरण किया गया जिसमें जितेंद्र तिवारी जी को अंग वस्त्र वा पुष्प दे कर सम्मनित किया गया ।
जीतेंद्र तिवारी जिंदाबाद के नारे लगे उसके बाद जितेंद्र तिवारी ने अपने हाथों से वस्त्र वितरण किया जिसके बाद जीतेंद्र तिवारी ने कहा कि में हमेशा कुल्टी के लोगों के साथ हूँ तृणमूल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुल्टी जब जब आता हूँ राजनीतिक रूप से मेरा विरोध है लेकिन कुल्टी जब जब आता हूँ तो मेरा मान दुःखी हो जाता है जिस तरह से तृणमूल कॉंग्रेस पूर्व विधयक उज्जाल चटर्जी को बार-बार अपमानित कर रही है एक कम उम्र की बहन को उनके ऊपर बैठा दी है ये कही न कही कुल्टी का अपमान है लेकिन उजल बाबू जब खुद अपमान सहने के लिए तयार है तो हम लोग किया करे लेकिन उम्मीद है सही समय पर उजल बाबू भी सही नीर नए लेंगे तुर्नमुल कॉंग्रेस बार-बार जो अपमानित कर रही है वो जरूर बदला लेंगे ।
सभा में उपस्थित थे भाजपा आसनसोल जिला ओबीसी मोर्चा जिला सीक्रेटी शंकर यादव, जिशान कुरैशी ,राजेश सिन्हा, मुकेश यादव ,रोहित राउथ, अंजय पासवान, अर्णव यादव
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View