प्रगति वायर्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से जरूरतमंदो में वस्त्र वितरण
प्रगति वायर्स प्राइवेट लिमिटेड तपसी के दुर्गा मंदिर परिसर में 300 जरूरतमंद लोगों को वस्त्र प्रदान किया गया।
बुधवार को कंपनी की ओर से राजेंद्र प्रसाद चौधरी ने वस्त्र वितरण करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा के मध्य नजर प्रत्येक वर्ष वे जरूरतमंदों को वस्त्र वितरण करते हैं बच्चों को शर्ट पैंट, महिलाओं के लिए साड़ियां, युवा वर्ग के लिए भी कपड़े प्रदान किए जाते हैं ।
पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा त्यौहार दुर्गा पूजा है हम लोग चाहते हैं कि सबके चेहरों में खुशियाँ पूजा के दौरान रहे इसलिए उन्हें नए वस्त्र प्रदान करते हैं ।
स्थानीय तृणमूल नेता मृंजय चटर्जी ने कहा कि इलाके में सैकड़ों जरूरतमंद लोग रहते हैं हम लोगों का प्रयास रहता है कि पूजा त्यौहार के मौके पर वह भी खुश रहें एवं पूजा त्यौहार का आनंद उठा सकें इसलिए उन्हें वस्त्र प्रदान किए जाते हैं ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होना काफी जरूरी है। अपनी खुशी मनाने के साथ-साथ दूसरों के चेहरों पर भी खुशी आनी चाहिए इसलिए ऐसे कार्यक्रम का होना जरूरी है ।
युवा सामाजिक कार्यकर्ता चिंटू कुमार अग्रवाल ने कहा कि सामाजिक कार्यों में हम लोग हमेशा आगे रहते हैं जरूरतमंदों की मदद करना हम लोगों का मुख्य उद्देश्य है पूजा त्यौहार के मौके पर खासकर उनकी मदद अवश्य की जाती है।स्थानी सामाजिक कार्यकर्ता सुमन चक्रवर्ती ने कार्यक्रम की सराहना व्यक्त की।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

