अगवा किये गए व्यक्ति की पत्नी को इंसाफ दिलाने एवं जल्द से जल्द खोज निकालने के मांग को लेकर धरने पर बैठे नगर परिषद उपाध्यक्ष जियाउल हक
मधुपुर। मधुपुर थाना गेट के समक्ष नगर परिषद उपाध्यक्ष जियाउल हक उर्फ टार्जन ने थाना में दर्ज किये गए मामले में महिलाओं को इंसाफ नहीं मिलने से नाराज होकर पुलिस पदाधिकारी पर कार्यवाही की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया।
धरना पर बैठी पीड़ित महिला पथरचपटी निवासी रुकसाना खातून ने थाना के एसआई चंदन दूबे पर आरोप लगाते हुए बताया कि 1 माह बीत जाने के बाद भी अगँवा किए गए उसके पति को पुलिस अब तक खोज पाई है। इस संबंध में अनुसंधानकर्ता चंदन दूबे से पूछने जाती हुं तो मेरे साथ गाली गलौज करते हुए पैसे की मांग किया जाता है।
नगर परिषद उपाध्यक्ष जियाउल ने कहा कि थाना में महिलाओं को न्याय नहीं मिल रहा है जिससे महिलायेंं असुरक्षित महसूस कर रही है। उन्होंने मामले के अनुसंधानकर्ता को निलंबन करने की मांग किया है। इस संबंध में अनुसंधानकर्ता चंदन दूबे ने बताया कि मामला पारिवारिक है , पूर्व में आपस में समझौता कर लेने की बात नगर परिषद उपाध्यक्ष द्वारा कहा गया था ,जिस व्यक्ति को अगँवा करने की बात कहीं जा रही है। वह अपने पहली पत्नी के पास है। जिसे जल्द ही लाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जो भी आरोप महिला द्वारा लगाया जा रहा है। वह बेबुनियाद और निराधार है। इधर धरना स्थल पर कार्यपालक दंडाधिकारी संजय कुमार सिन्हा, एसडीपीओ बीएन सिंह, इंस्पेक्टर इंचार्ज सतेन्द्र प्रसाद पहुँचे लोगों को समझा-बुझा कर धरना समाप्त कराया।
एसडीपीओ बीएन सिंह ने कहा कि जो भी मामला दर्ज किया गया है, उस पर जल्दी कार्यवाही की जाएगी ।महिला के पति को जल्द ही मधुपुर लाया जा रहा है। वह अपनी पहली पत्नी के पास है मामला पारिवारिक है।
Copyright protected