अलकडीहा ओपी क्षेत्र के जीनागोरा में सीआईएसएफ ने छापेमारी कर लगभग चार सौ बोरी में भरा अवैध कोयला जब्त किया
झरिया। अलकडीहा ओपी क्षेत्र के जीनागोरा स्थित आउटसोर्सिंग पैच के बगल में चल रहे अवैध उत्खनन से स्थल से लोदना सीआईएसएफ ने छापेमारी कर लगभग चार सौ बोरी में भरा अवैध कोयला जब्त किया । जब्त कोयले को सीआईएसएफ के जवानों ने लोदना प्रबंधन को सौंप दिया ।
बताया जा रहा है कि सी आई एस एफ को लागातार इस क्षेत्र में अवैध कोयला का चोरी की सूचना मिल रही थी । इस पर सीआईएसएफ के जवानों ने उक्त स्थल पर छापेमारी कर करवाई की ।
जानकर के माने तो अलकडीहा ओपी के पहाड़ी गोडा , काली मंदिर के पास कोई महतो जी स्थानीय पुलिस से साठगांठ यह धंधा चला रहे है । छापेमारी के बाद भी कोयला चोरी रुकने का नाम नहीं ले रहा है एक सिंडिकेट जो अपने आप को सरकार का नजदीकी बताते हुए क्षेत्र में कोयला तस्करी का काम कर रहे है । कोयला तस्कर रात के अंधेरे में इस चोरी के कोयले को हाइवा के माध्यम से जीटी रोड के भट्टे में खपाने का काम किया करते है । इस धंधे में कई लोग शामिल है ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View