अंतरप्रांतीय सरगना का साइबर अपराधी को सीआइडी और सालानपुर पुलिस ने दबोचा
सालानपुर। पश्चिम बंगाल पुलिस की सीआईडी टीम एवं सालानपुर पुलिस को गुरुवार बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस ने सालानपुर थाना क्षेत्र के शिरीषबेड़िया से डिजिटल साइबर क्राइम अपराध से जुड़े दो कुख्यात अपराधी को धर दबोचा है। गिरफ्तार अपराधी का नाम अरविंद मंडल पिता सरजू मंडल कशियाटांड़ करमाटांड़ जिला जामताड़ा। सचिन कुमार मंडल पिता शंकर मंडल अहिल्यापुर थाना गिरिडीह झारखण्ड निवासी बताया जा रहा है। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी, रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी मनोजित धारा एवं सीआइडी की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शिरिषबेड़िया स्थित एक निजी आवास में छापेमारी कर दोनों को धर दबोचा, दोनों साइबर के नटवरलाल यहाँ अपने रिश्तेदार के यहाँ शरण लेकर रह रहे थे। पुलिस ने साइबर अपराधियों के पास से 15 मोबाइल फोन,मोबाइल चार्जर, 60 हजार नकद, दो मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर JH 21 G5744, टीवीएस अपाचे JH 21 G 8953 समेत फ़ोन नंबर अंकित 6 डायरी जप्त किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्राथमिक पूछताछ ने अपराधियों ने डिजिटल अपराध एवं साइबर अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है, जिसमें विभिन्न डिजिटल यूपिआई पेमेंट एप्प के माध्यम से फर्जीवाड़ा, बीजली कनेक्शन काटने की मैसेज के बाद फर्जी वसूली, फेसबुक आईडी क्लोनिंग कर पैसा उगाही समेत वाट्सएप पर अश्लील वीडियो और फोटोग्राफ भेजकर ब्लैकमेलिंग समेत अन्य साईबर अपराध की बात पुलिस के समक्ष खुलासा किया है। वही पुलिस द्वारा आगे की जाँच एवं कार्यवाही के लिए अपराधियों को 14 दिनों की पुलिस रिमांड की मांग की गई है। सूत्रों की माने तो अपराधियों द्वारा चित्तरंजन, सालानपुर आदि क्षेत्रों को सेफ जोन के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View