चित्तरंजन की रंजीता सिन्हा एशियन गेम्स के चयन ट्रायल में 55 किलो भार के कुमिते स्पर्धा के टॉप 4में चयनित
ऑल बंगाल स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सिहान विष्णु भगवान शर्मा द्वारा प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि न्यू दिल्ली के इंदिरा गाँधी इनडोर स्टेडियम में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साईं) द्वारा दिनांक 19 एवं 20 जून को कराते खेल में 19 में एशियन गेम्स,चीन में प्रतिभागिता हेतु भारतीय कराते दल की दो दिवसीय चयन स्पर्धा संपन्न हुआ। चयन स्पर्धा के दूसरे दिन बंगाल की खिलाड़ी रंजीता सिन्हा महिला वर्ग के 55 किलो भार के अंतर्गत व्यक्तिगत कूमिते स्पर्धा में सैन्य बल विभिन्न अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ विभिन्न राज्यों से 18 खिलाड़ियों के साथ लड़ते हुए दूसरा स्थान प्राप्त कि और टॉप 4 में जगह बनाते हुए 19वें एशियन गेम की भारतीय कराते दल के प्रोबेबल प्लेयर्स मैं अपना नाम दर्ज कराने में सफल रही।
रंजीता सिन्हा के इस उपलब्धि पर ऑल बंगाल स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष बैंकुंठ सिंह सचिव सिहान देवाशीष मंडल कोषाध्यक्ष सिहान भोजू हेला तथा कोर कमिटी और एग्जीक्यूटिव कमिटी के सदस्यों ने शुभकामनायें दी।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View