चुनाव से पहले अंडाल में बांटे जा रहे हैं चूजे , आचार संहिता का खुला उल्लंघन
29 अप्रैल को आसनसोल लोकसभा केंद्र में वोट होने हैं और उसके ठीक चार दिन पहले अंडाल थनांतर्गत मदनपुर ग्राम पंचायत में चूजे बांटने की खबर मिली है। इस न्यूज़ के साथ वीडियो भी संलग्न है जिसे देखने से स्पष्ट होता है कि ग्राम पंचायत द्वारा गरीब महिलाओं को दिये जाने वाले चूजों का इस्तेमाल चुनावी फायदे के लिए हो रहा है। गौर तलब है कि कुछ दिनों पहले ही जिले के कई हिस्से में गरीब महिलाओं को चूजे बांटे गए थे , मंडे मॉर्निंग ने भी इस पर कई खबर किये थे। ये संभवतः वही चूजे हैं जिसे उस वक्त न बांटकर चुनाव के लिए बचाकर रख लिया गया था।
वीडियो में अंडाल के तृणमूल कार्यकर्ता को चूजे बांटते हुये देखा जा सकता है जिसमें वे कह रहे हैं कि कल भी चूजे वितरित किए जाएँगे। यह आचार संहिता का तो उल्लंघन है ही , साथ में सरकारी पैसे का भी दुरुपयोग है। यह तो एक बानगी है है जो कैमरे में आ गयी , संभव है कि और भी कई जगह इसी तरह चूजे या कुछ और वितरित कर मतदाताओं को रिश्वत दिया जा रहा होगा। अब यह मतदाताओं पर निर्भर है कि क्या वे मात्र एक चूजे लेकर ही अपना वोट करेंगे या वे अन्य मुद्दों को भी देखकर वोट करेंगे ।
वीडियो

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

