आत्महत्या की धमकी के बाद छात्रा को मिला एडमिट कार्ड
दुर्गापुर -विगत चार दिनो से छात्रा रूपा सरकार अपना एडमिट कार्ड पाने के लिए विश्वविद्यालय का चक्कर काट रही थी. जब एडमिट कार्ड नहीं मिला और सोमवार से परीक्षा शुरू होने को था तो रूपा ने काजी नजरुल विश्वविद्यालय के प्रांगण में धरना पर बैठ गई. रूपा ने कहा कि जब तक हमको एडमिट कार्ड नहीं मिलता है वह घर नहीं जाएंगी और वहीं पर वह आत्महत्या कर लेगी. रुपा के साथ उनके कुछ दोस्त भी इसमें शामिल थे. घटना के बाद से काजी नजरुल इस्लाम विश्वविद्यालय के उपाचार्य की परेशानियाँ बढ़ गई और आश्वासन दिया.
उसके बाद रूपा वहाँ से घर चली गई. आज सुबह गवर्नमेंट कॉलेज में रूपा सरकार के हाथ में एडमिट कार्ड दे दिया गया. इसके साथ ही रूपा को फूलों के गुलदस्ता से सम्मानित कर उसे परीक्षा में बैठाया गया. रूपा ने कहा कि यह हमारे कॉलेज के छात्र-छात्राओं की जीत है. जानकारी के मुताबिक सोमवार से अनरस द्वितीय सेमीस्टर की परीक्षा शुरू होने जा रही है और परीक्षा का एडमिट कार्ड रूपा को नहीं मिली थी. दुर्गापुर गवर्नमेंट कॉलेज की फिलॉस्फी ऑनर्स की छात्रा है रूपा सरकार. विश्व विद्यालय के अधिकारियों के साथ बार-बार संपर्क करने के बाद भी कोई सुराह नहीं हुई. कल दोपहर से लेकर रात 12:00 बजे तक आसनसोल काजी नजरुल इस्लाम विश्वविद्यालय के प्रांगण में धरना पर बैठी रही.
उनके साथ कुछ दोस्त भी थे. रूपा ने बताया कि किसी कारणवश प्रथम सेमीस्टर की परीक्षा नहीं दे पाई थी. मगर ऐसे बहुत छात्र हैं जो प्रथम परीक्षा में नहीं बैठ पाए हैं फिर भी उन्हें द्वितीय परीक्षा में बैठने को दिया गया है. 4 दिन से रूपा विश्वविद्यालय की चक्कर काट रही थी. विश्व विद्यालय के उपाचार्य से भी भेंट करने पर कोई काम नहीं हुआ. रूपा का अभियोग है कि कॉलेज के ही एक शिक्षक महेश्वर बाबू ने भूल पासवर्ड ओर आईडी दी थी और आश्वासन दिया था कि परीक्षा में वह बैठ पाएंगी. मगर 4 दिन बीतने के बाद भी उनका एडमिट हाथ में नहीं मिला तो उसने मजबूरन यह कदम उठाया.

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View