संस्था ने छात्रा को पुस्तक भेंट की, शिक्षा में आर्थिक मदद का आश्वासन

कल्याणेश्वरी -राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग द्वारा रविवार को डीवीसी लेफ्ट बैंक हायर सेकेंडरी स्कूल वर्ग दसवीं की छात्रा वर्षा मल्लिक को पुस्तक भेंट किया गया। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दयाराम मिश्रा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में देश भर में आयोजन किया जा रहा है। जिसमें गरीब और असहाय परिवार को सहायता पहुँचने का लक्ष्य है।

उन्होंने कहा कि छात्रा वर्षा मल्लिक के पिता नंदलाल मल्लिक दैनिक मज़दूर है। परिवार की माली हालत ठीक नहीं होने के कारण तेज तर्रार वर्षा मल्लिक की पढ़ाई में बाधाएं उत्पन्न हो रही थी। शिक्षा सबका मौलिक अधिकार है और कोई प्रतिभावान बच्चें इससे वंचित रह जाये यह दुखद बात है। उन्होंने कहा कि आगे भी छात्रा को सहायता जारी रहेगी। संस्था की सदस्यों ने छात्रा को मिट्रिक परीक्षा तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मौके पर अनुज सिंह, जगदेव गुप्ता, अरविंद बाल्मीकि, नामोनिता सोम समेत अन्य उपस्थित थे।

Last updated: अगस्त 12th, 2018 by Guljar Khan

Guljar Khan
Correspondent : Salanpur/Chittranjan/Barabani (Pashchim Bardhman: West Bengal)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।