पहले यह क्षेत्र गोली-बन्दुक के लिए जाना जाता था, अब शिक्षा के लिए – विधायक

शिक्षा, स्वास्थ्य और मकान का स्वप्न पूरा होगा
पांडेश्वर -गोली बंदूक मारपीट के लिये जाना-जाने वाला पांडेश्वर अब शिक्षा के क्षेत्र में भी अलख जगायेगा और राज्य की नेत्री ममता बनर्जी का सपना की सभी को शिक्षा स्वास्थ्य और मकान मीले को पूरा होगा । पुलिस प्रशासन के तरफ से जिन छात्र-छात्राओं को उनकी काबिलियत पर आज सम्मानित किया जा रहा उस काबिलियत को आगे भी बरकरार रखने की जरूरत है, डॉक्टर इंजीनियर प्रोफेसर लेखक वकील बनकर पूरा करना है, तभी पांडेश्वर का नाम होगा. पांडेश्वर कालेज के सभागार में इलाके के स्कूलो के अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओं को पुलिसप्रशासन के तरफ आयोजित पुरस्कार समारोह में बोलते हुए विधायक जितेंद्र तिवारी ने उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि पांडेश्वर अब संवरने लगा है, जबकि पहले यहाँ पर गोली बंदूक मारपीट अक्सर होता था,
आईएस और आईपीएस में ले दिलचस्पी
लेकिन राज्य में सत्ता परिवर्तन होने के साथ ही बदलाव आया और शिक्षा के प्रति भी लगाँव बढ़ा है, आज मुझे खुशी हो रही है कि मैं इस क्षेत्र का विधायक हूँ और शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल आने वालों को पुलिस प्रशासन ने अच्छी सोच के साथ आगे बढ़ने के लिये कुछ कर रहा है. पुलिस उपायुक्त अभिषेक मोदी ने कहा कि पुलिस और जनता का संबध एक साथ रहने का होता है और पुलिस वालों ने अपनी वेतन के पैसा से छात्र-छात्राओं को यह उपहार दे रहे है ताकि ये आगे बढ़े और कुछ बनकर दिखलाए. बीडीओ कैशिक समादार ने भी इस प्रयास की सराहना की. जिला परिषद विभागाध्यक्ष नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि यहाँ के छात्र-छात्राओं को आईएस और आईपीएस बनने में भी अपनी प्रतिभा को विकसित करना चाहिए.
छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के साथ आर्थिक मदद
कालेज के प्राचार्य नसरुद्दीन मोल्ला ने भी ऐसे कार्य के लिये पुलिस प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम के दौरान 6 माध्यमिक स्कूल और 5 उच्च माध्यमिक स्कूल में अव्वल आने वाले 56 छात्र-छात्राओं को 2 हजार का आर्थिक मदद, एक डिजटल कलकुलेटर और एक धार्मिक पुस्तक दिया गया, स्वागत भाषण थाना प्रभारी मनोरंजन मण्डल ने दिया. कार्यक्रम के दौरान सर्कल इन्स्पेक्टर, जिला परिषद सदस्य ज्योति ग्वाला, अधिवक्ता जितेंन चटर्जी,उतपल्ल चटर्जी, सोनपुर बजारी के पीएम पीके श्रीवास्तव और सभी प्रधान समेत भारी संख्या ने अभिभावक उपस्थित थे.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View