छत्तरपुर माइंस में गोलीबारी से लाखों की संपत्ति स्वाहा
छत्तरपुर माइंस में गोलीबारी से लाखों की संपत्ति स्वाहा
पलामू के छत्तरपुर दत्तूता अंजनी सिंह के माइंस में बीती रात्रि अपराधियों ने जमकर गोलीबारी की , ऑपरेटरों को पीटा , तथा 3 पोकलेन 2 ड्रिल मशीन को आग के हवाले कर दिया ।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
घटना की पुष्टि छत्तरपुर डीएसपी तथा इंस्पेक्टर ने की । घटना बुधवार रात्रि 8 बजे की है । माइंस संचालक ने बताया कि पहले भी रंगदारी के उद्देश्य से लूटपाट तथा मारपीट की घटना हुई है जिसकी शिकायत के बाद आस-पास के कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था ।
घटना से डरे माइंस संचालक ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई
सूचना मिलते ही छत्तरपुर थाना प्रभारी एवं इंस्पेक्टर दल बल के साथ मौके पार पहुँच पड़ताल में जुट गए है । तथा घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी अभियान शुरू कर दी गई है ।
ग्रामीणों और माइंस संचालक में तनातनी
बताते चलें कि पहले से ही माइंस को लेकर ग्रामीणों और मालिक के बीच तनातनी जारी है । मकानों तथा पर्यावरण नुकसान का हवाला दे कर ग्रामीण लगातार माइंस को बंद करने के लिए विरोध प्रदर्शन करते रहे है । कुछ दिनों पहले ही ग्रामीणों कि मांग पर उपायुक्त ने जाँच टीम गठित कर माइंस में जाँच हेतु भेजा था ।
महत्त्वपूर्ण बात ये है कि ये कोई पहला मामला नहीं है अक्सर आस-पास के इलाकों में हुई ग्रामीणों और माइंस संचालकों के बीच में तनातनी जारी रहती है ।
छत्तरपुर के नौडीहा स्थित माइंस लीज को लेकर भी ग्रामीणों में रोष
वहाँ भी लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है । संभव है कि विरोध के नाम पर लोग कानून को अपने हाथों में लेने से भी गुरेज ना करे । जो कि बिल्कुल सही नहीं है । ऐसे में प्रशासन को कोई ठोस नीति अपनानी बहुत जरूरी है । अन्यथा ये भयावह हो सकता है ।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View