गोली लगने से छाबड़ा कारखाना की सुरक्षा गार्ड की मौत
सालानपुर। सालानपुर थाना क्षेत्र के देंदुआ स्थित छाबड़ा इस्पात प्राइवेट लिमिटेड कारखाना में तैनात (बीएसएस सिक्युरिटी एजेंसी) गार्ड को शुक्रवार की सुबह गोली लगने से मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचनापा कर पहुँचे कल्याणेश्वरी फाड़ी पुलिस ने खून से लथपथ घायल गार्ड को तत्काल आसनसोल अस्पताल ले गया जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुरक्षा कर्मी की शिनाख्त हीरापुर थाना क्षेत्र पूर्णिया तालाब बर्नपुर निवासी आनन्द अरिन्दा (37) के रूप में हुई है। घटना शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे की है, पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि सुरक्षा कर्मी (गनमैन) असीस दास अपना बंदूक अपने साथी गार्ड आंनद अरिन्दा को दे कर नास्ता करने चला गया था, तभी कुछ देर बाद कारखाना परिषर स्थित क्रेशर के समीप बिजली घर से गोली चलने की आवाज आती है, जिसके बाद घटनास्थल पर भाग कर अन्य मज़दूर पहुचता है, गार्ड को खून से लतपथ देख पुलिस को जानकारी देते है, इधर घटना के बाद मौके पर पहुँचे गनमैन आशीष दास घटना देख अपना बंदूक घटनास्थल से कर फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुँचे सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी एवं कल्याणेश्वरी फाड़ी प्रभारी उज्जल साहा ने गनमैन की तलाश शुरू की किन्तु गनमैन असीस दास कारखाना से फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने सिक्युरिटी रूम से एक बंदूक बरामद की है। पुलिस का मानना है कि घटना में इसी बंदूक का इस्तेमाल हुआ है। साथ ही पुलिस सुरक्षा गार्ड के अन्य साथियों, कारखाना प्रबंधक एंव सुरक्षा एजेंसी से जानकारी इकट्ठा कर रही है। वहीं पुलिस ने घटनास्थल से असीस दास के बंदूक एंव लाइसेंस जप्त कर लिया है, जिसमें असीस दास का पता कुल्टी के सिमुलग्राम लिखा हुआ है। साथ ही ऐजेंसी एंव कारखाना प्रबंधक को तत्काल थाना में बुलाया है। वही बताया जा रहा है मृतक का कोई भी जानकारी कारखान में मौजूद नही था। जिससे पुलिस को जांच में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान कारखाना मैनेजर रवि जैन को पुलिस ने जमकर फटकार लगाई, चुकी उनके पास किसी भी गार्ड और सुरक्षाकर्मी का बायोडाटा उपलब्ध नहीं है। हालांकि घटना को लेकर हत्या और आत्महत्या की शंसय उतपन्न हो गई है, कोई भी इतनी बड़ी बंदूक से स्वयं की छाती में कैसे गोली मार सकता है, हालांकि किसी ने भी घटनाक्रम को अपनी आंखों से नही देखा है, घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर एक सीसीटीवी कैमरा है, तथा मृतक गार्ड के पॉकेट से कुछ पर्ची भी बरामद किया गया है, फ़िलहाल पुलिस सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है, एवं मृतक के परिवार को सूचित कर दिया गया है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

