हजारीबाग में चौपारण टीम को मिली शानदार जीत

कल हजारीबाग जिला क्रिकेट लीग में चौपारण सोनेट क्लब वर्सेस हजारीबाग स्टूडेंट इलेवन के बीच खेला गया, जिसमें चौपारण की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। चौपारण की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 39.2 ओवर में 239 रन का लक्ष्य हजारीबाग स्टूडेंट इलेवन टीम को दिया। चौपारण टीम से सबसे अधिक रन कृष्णा कुमार 77 रन 84 बॉल में बनाया और श्रीकांत कुमार 42 रन 38 बॉल में बनाया एवं गौतम कुमार 29 रन 31 बॉल में बनाया एवं निखिल 24 रन एवं अभिषेक सिन्हा 16 रन बनाए।

हजारीबाग स्टूडेंट इलेवन की ओर से सबसे ज्यादा विकेट किशोर कुमार 5.2 ओवर में 03 विकेट लिए एवं विकास कुमार एवं नितेश कुमार 02-02 विकेट लिए। हजारीबाग स्टूडेंट इलेवन ने बल्लेबाजी करते हुए 38.1 ओवर में 225 रन पर ही सिमट गई।जिसमें उज्ज्वल कुमार सबसे अधिक रन 78 बॉल में 74 रन बनाए एवं बंटी कुमार 22 बॉल में 35 रन बनाकर नॉट आऊट रहे। सभाज आलम 20 रन बनाए।
चौपारण की टीम से सबसे अधिक विकेट लेने वाले कृष्णा कुमार 5.4 ओवर में 03 विकेट लिए श्रीकांत कुमार 02 विकेट लिए एवं कंचन कुमार एवं प्रेम कुमार एवं गौपाल चौहान 01-01 विकेट लिए। इस प्रकार चौपारण की टीम 13 रन से जीत हासिल किया। चौपारण की टीम से चंदन कुमार पासवान को चोट लगने के कारण बीच खेल में ही बाहर होना पड़ा एवं कृष्णा कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Last updated: दिसम्बर 15th, 2021 by Aksar Ansari
Aksar Ansari
Correspondent Chouparan (Hazaribag, Jharkhand)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।